मुख्य बातें
Bihar Weather Forecase, Flood Live Updates : बिहार में बाढ़ ने आम लोगों के जीवन को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. आपदा प्रबंधन विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में 16 जिले के और 1.13 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए जिसके साथ बाढ़ प्रभावितों की संख्या बढ़कर 82.92 लाख हो गई. गुरूवार तक 16 जिलों में 81.79 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए थे. वहीं बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो चुकी है. जिसकी जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग ने एक बुलेटिन जारी करते हुए दी. जिसमें कहा गया कि खगड़िया जिले के दो लोगों की मौत हुई है. वहीं 27 मौतों में से, दरभंगा जिले में 11, मुजफ्फरपुर में छह, पश्चिम चंपारण में चार और सारण, सीवान और खगड़िया में दो-दो लोगों की मौत बाढ़ से हुई है. वहीं मुजफ्फरपुर में औराई के बेनीपुर के निकट शनिवार को एक नाव हादसा हो गया जिसमें नाव पलटने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक किशोरी अभी भी लापता हैु नौ लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई. वहीं प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश जारी है. जिससे किसानों को धान की खेती के लिए राहत मिली है. जबकि बाढ़ के कारण अपना घर छोड़ किसी तरह जीवन यापन कर रहे बाढ़प्रभावितों के लिए यह मुसिबत बन चुकी है.
