मुख्य बातें
Bihar Weather Forecast, Flood Live Updates: बिहार में बाढ़ के गहराए संकट के बीच नाव हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को समस्तीपुर के फुहिया गांव के समीप करेह नदी में तेज हवा के कारण यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई. जिसमें एक यात्री लापता हो गया है.ग्रामीणों ने 8 लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया. वहीं बिहार में 1,333 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया सूबे के 16 जिलों के कुल 130 प्रखंडों की 1,333 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. छह राहत शिविरों में कुल 5,186 लोग ठहराये गये हैं. 269 कम्युनिटी किचेन चलाये जा रहे हैं. इनमें प्रतिदिन दो लाख नौ हजार 728 लोग भोजन कर रहे हैं.
