17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: कानून मंत्री से मिले सांसद चिराग पासवास, लोहारों को अनुसूचित जाति से हटाने का किया विरोध

लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजीजू से मिलकर इस आशय का पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि लोहार जाति 1956 से संविधान के शिड्यूल में अनुसूचित जनजाति के सूची में हिंदी में लोहार अधिसूचित है. फिर भी उन्हें सुविधाओं से वंचित किया गया है.

बिहार की राजनीति में लगातार उथल-पुथल जारी है. इस बीच लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजीजू से मुलाकात की है. मुलाकात में चिराग पासवान ने बताया कि बिहार के 65 लाख लोहारों को सरकार के संविधान विरोधी फैसले के कारण अनुसूचित जनजाति की सुविधा से वंचित किया गया है। जिसके कारण इनका आर्थिक समाजिक और राजनैतिक विकास अवरुद्ध हो गया है। इसके विरूद्ध मैं और हमारी पार्टी संसद से सड़क तक निर्णायक संघर्ष करेंगी।

लोहार जाति 1956 से संविधान के शिड्यूल में अनुसूचित जनजाति में अंकित

चिराग पासवान ने बताया कि लोहार जाति 1956 से संविधान के शिड्यूल में अनुसूचित जनजाति के सूची में हिंदी में लोहार अधिसूचित है। 1976 संविधान संशोधन अनुसूचित जाति/जनजाति के सूची में हिंदी में लोहार/लोहरा अनुसूचित जाति की सूची में शामिल है लेकिन इन अधिसूचनाओं का उल्लंघन करते हुए पूर्व की सरकार ने एक्ट 48/2006 लाकर हिंदी में लोहार और अंग्रेजी में देवनागरी लिपि में लोहरा शब्द उच्चारित किया जो असंवैधानिक, गैरकानूनी और निरर्थक है। बिहार में लोहरा नाम की कोई जाति नहीं है।

2016 में प्रधानमंत्री को लिखा था पत्र

चिराग पासवान ने कानून मंत्री को राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली के कमरा नं0 11 में लोहार वंश हिन्दी में लोहार अंग्रेजी में लोहार का अंकित की छायाप्रति दिखाते हुए कहा कि जिन लोगों ने अंग्रेजी शब्द को लोहारा पढ़ा वे साजिश करके लोहार जाति को अनुसूचित जाति के सूची से वंचित करने की साजिश अविद्वतापूर्ण पाप किया है। ऐसे लोगों की खोज करके उन्हें दंडित करने की जरूरत है। इस संबंध में मैंने 2016 में प्रधानमंत्री जी को पत्र भी लिखा था, जिसके पत्रांक सं0 48/20 को भारत सरकार ने रद्द किया था।

लोहारों के लिए संसद से सड़क तक होगा संघर्ष

सांसद ने कहा कि बिहार के लोहार जाति को न्याय मिले, इसके लिए संसद में गैर सरकारी बिल लाने की आवश्यकता है। इस दिशा में मै स्वंय प्रयासरत हूं। इसके लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करूंगा। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि लोहार संगठन के मुंशीलाल शर्मा, ललन ठाकुर, हरेन्द्र विश्वकर्मा, राजकिशोर ठाकुर, डॉ रामराज शर्मा ने लोहार जाति की लड़ाई लड़ने पर चिराग पासवान के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें