22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Police: भोजपुर पुलिस के बदल गये तेवर, 24 घंटे में कर दिये दो एनकाउंटर

Bihar Police: पिछले साल भी उदवंतनगर इलाके में हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया था. तब मुठभेड़ में दो अपराधी गोली लगने से जख्मी हो गये थे.

Bihar Police: आरा. भोजपुर जिले में अपराधियों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि वे पुलिस पर भी फायरिंग करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं, लेकिन भोजपुर पुलिस के तेवर भी अब बदल गये हैं. भोजपुर पुलिस भी सख्त लहजे में जवाब दे रही है. अपराधियों को मार गिराने के मूड में दिख रही भोजपुर पुलिस के तेवर से अपराध जगत भी सकते में है. भोजपुर पुलिस के बदले तेवर का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि महज 24 घंटे के अंदर जिले में दो मुठभेड़ की घटनाएं देखने को मिल गयीं है.

मुठभेड़ के बाद अपराधियों को किया गिरफ्तार

रविवार की शाम को ही प्रोपर्टी डीलर को गोली मार कर भाग रहे कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा सहित दो बदमाशों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद दोनों को पकड़ा गया था. दोनों के पैर में गोली लगी थी. उसके करीब महज 18 घंटे बाद ही ज्वेलरी शोरूम में लूटपाट कर भाग रहे अपराधियों की पुलिस के साथ भिड़ंत हो गयी. बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा और बिंदगांवा के समीप मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से हथियार, गोली और लूटे गए काफी मात्रा में आभूषण भी बरामद किये गये हैं.

पिछले साल भी हुआ था मुठभेड़

करीब दस माह पहले पुलिस द्वारा चरपोखरी थाना क्षेत्र के कथराई और सियाडीह गांव के बीच लूटपाट कर भाग रहे तीन अपराधियों के बाद गिरफ्तार किया गया था. उससे दो माह पहले अप्रैल माह में उदवंतनगर इलाके में हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया था. तब मुठभेड़ में दो अपराधी गोली लगने से जख्मी हो गये थे. घटना दो अप्रैल की सुबह हुई थी. इसके बाद भोजपुर पुलिस के तेवर में बदलाव दिखने लगा था और जिले में अपराध का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ने लगा, लेकिन पिछले 24 घंट में एक बार फिर भोजपुर पुलिस ने वही तेवर दिखाये हैं.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें