Bihar News: बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ते पेपर लीक के मामलों को रोकने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने अब सख्त रणनीति अपनायी है. ‘ऑपरेशन जीरो लीक’ पर टीम काम करेगी. जिसके तहत ईओयू की परीक्षा शाखा अब 24 घंटे एक्टिव रहकर सभी संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करेगी. यही नहीं, इस शाखा को सशक्त बनाने के लिए अतिरिक्त बल के साथ डीएसपी स्तर के अधिकारी को पर्यवेक्षण पदाधिकारी का जिम्मा सौंपा है.
हाई अलर्ट मोड में ईओयू
ये पदाधिकारी परीक्षा शाखा की गतिविधियों, मॉनीटरिंग और संचालन पर प्रत्यक्ष निगरानी रखेंगे, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की विज्ञापन संख्या 03/2025 के तहत परिवहन विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक की मुख्य लिखित परीक्षा 14 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित है और इसे लेकर ईओयू पूरी तरह हाई अलर्ट मोड में है.
अधिकारियों के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग
सूत्र की माने तो, एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने सभी आला अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक की. उन्होंने सभी डीआईजी और एसपी को साफ कहा कि संगठित गिरोह, संलिप्त अधिकारी, परीक्षा केंद्र कर्मचारी और डिजिटल नेटवर्क पर काम करने वाले दलाल किसी भी तरह से छूट नहीं पाएं.
गड़बड़ी होने पर यहां करें शिकायत
ईओयू ने पेपर बेचने, सेट बताने, व्हाट्सएप ग्रुप एक्टिविटी या फर्जी लिंक की सूचना देने के लिए मोबाइल व्हाट्सएप नंबर 9031829067 और ईमेल आइजी [email protected] जारी की है.
एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने क्या कहा?
एडीजी नैय्यर हसनैन खान यह भी कहा, परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए ईओयू की रणनीति स्पष्ट है 24 घंटे निगरानी, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर और कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाए. इस कदम से न सिर्फ एग्जामिनेशन सिस्टम की विश्वसनीयता बढ़ेगी, बल्कि पेपर माफिया और कदाचार में शामिल संगठित गिरोहों पर भी निर्णायक मैसेज जायेगा.

