29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Bulletin Today : फटाफट देखें बिहार की बड़ी खबरें, जानें अपने प्रदेश और शहर का हाल

बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं को यहां देखें. साथ ही देश दुनिया की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए भी prabhatkhabar.com पर बने रहें.

1.जीतन राम मांझी ने शराबबंदी पर उठाया सवाल

जीतनराम मांझी ने एक बार फिर बिहार सरकार की मद्य नीति पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि ताड़ी एक नेचुरल जूस है. ताड़ी को बैन करने का सवाल ही नहीं उठना चाहिए.

2.नगर निकाय चुनाव पर फिर लगा ग्रहण

बिहार में नगर निकाय चुनाव पर एक बार फिर से पेंच फंस गया है. सुप्रीम कोर्ट ने अति पिछड़ा आयोग के डेडिकेटेड कमीशन पर रोक लगा दी है

3.दो स्टील फैक्ट्रियों में इनकम टैक्स की छापेमारी

पटना में एकबार फिर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. बिहटा स्थित दो कंपनियों में बुधवार सुबह ही इनकम टैक्स की छापेमारी शुरू की गयी.

4.बिहार में मिली एक करोड़ की छिपकली

पूर्णिया पुलिस ने छापेमारी कर ‘टोकाय गेयको’ नस्ल की काली छिपकली बरामद किया है. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है

5.नीतीश सरकार ने दागी अफसरों को किया बर्खास्त

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में कई दागी अफसरों को बर्खास्त करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई इनमें कई डॉक्टर तो डिप्टी कमिश्नर तक शामिल हैं.

6.बिहार में बदला आंगनबाड़ी सेविका बनने का तरीका

बिहार सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की नियुक्ति नियमावली में बड़ा परिवर्तन किया है. नये प्रावधान के तहत 12वीं पास ही सेविका व 10वीं पास ही सहायिका बन सकेंगी.

7.बिहार में बिल्डरों पर प्रशासन सख्त

बिहार में अब पेमेंट लेने के बाद भी लोगों को उनका मकान- फ्लैट अथवा जमीन नहीं देने वाले बिल्डरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जायेगी. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है

8.गांव में भी लगाये जायेंगे स्मार्ट प्री पेड मीटर

बिहार के ग्रामीण इलाकों में भी स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाये जायेंगे. इसके तहत 3667 करोड़ की लागत से 36 लाख स्मार्टप्री पेड मीटर इंस्टॉल होंगे

9.बेगूसराय में चोरों का आतंक

बेगूसराय में चोरों ने ताला काटकर नगद सहित 65 लाख से अधिक के सामानों की चोरी कर ली. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

10.बिहार में प्रदूषण पर लगेगा लगाम

बिहार के शहरों में प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने ग्रेडेड एक्शन प्लान तैयार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें