9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar MLC Election Results 2022 : 24 सीटों का आया परिणाम, 13 पर NDA तो छह पर राजद को मिली जीत

Bihar MLC Election Results 2022 Updates: बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने सात, जदयू ने पांच, राजद ने छह और कांग्रेस व रालोजपा(पारस) ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है. वहीं चार सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है. यहां पढ़िये काउंटिंग के हर पल का अपडेट.

लाइव अपडेट

कौन कहां से जीता

1- नालंदा – रीना यादव, (जेडीयू)
2-गोपालगंज- राजीव सिंह(बीजेपी)
3-मुजफ्फरपुर- दिनेश सिंह (जेडीयू)
4-मोतिहारी- महेश्वर सिंह (निर्दलीय)
5-वैशाली- भूषण कुमार(रालोजपा)
6-भागलपुर- बांका – विजय कुमार सिंह (जेडीयू)
7-औरंगाबाद- दिलिप कुमार सिंह (बीजेपी)

8-भोजपुर-बक्सर- राधाचरण सेठ (बीजेपी)
9-सारण – सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)
10- पटना-कार्तिकेय कुमार (आरजेडी)
11- सिवान- विनोद जायसवाल (आरजेडी)
12- नवादा- अशोक यादव (निर्दलीय)
13- समस्तीपुर- तरुण कुमार चौधरी (बीजेपी)
14-पूर्णिया- दिलीप कुमार जायसवाल (बीजेपी)
15- मुंगेर जमुई शेखपुरा- अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
16- गया जहानाबाद अरवल- रिंकु यादव (आरजेडी)
17- रोहतास कैमूर- संतोष कुमार सिंह (बीजेपी)
18- दरभंगा- सुनील चौधरी (बीजेपी)
19- सीतामढ़ी शिवहर- रेखा देवी (जेडीयू)
20- पश्चिम चंपारण-सौरभ कुमार (आरजेडी)
21- बेगूसराय खगड़िया-राजीव कुमार (कांग्रेस)
22- सहरसा मधेपुरा सुपौल- डॉ अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
23-मधुबनी- अंबिका गुलाब यादव (निर्दलिय)
24-कटिहार- अशोक अग्रवाल (बीजेपी)

बेगूसराय MLC सीट पर CONG प्रत्याशी राजीव कुमार जीते

बेगूसराय MLC सीट पर CONG प्रत्याशी राजीव कुमार जीते

मधुबनी MLC सीट पर अंबिका गुलाब यादव की जीत

मधुबनी MLC सीट पर अंबिका गुलाब यादव की जीत

मोतिहारी में महेश्वर सिंह जीते

मोतिहारी MLC सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह जीते.

दरभंगा से  BJP प्रत्याशी सुनील चौधरी जीते 

दरभंगा विधान परिषद सीट पर BJP प्रत्याशी सुनील चौधरी की जीत हुई है.

भागलपुर से जदयू प्रत्याशी की जीत 

विधान परिषद चुनाव मे भागलपुर से जदयू उम्मीदवार की जीत हुई है. भागलपुर MLC सीट पर JDU प्रत्याशी विजय कुमार सिंह जीते. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी संजय यादव को हराया हैं.

सिवान से RJD प्रत्याशी की जीत 

विधान परिषद चुनाव मे सिवान से RJD के विनोद जायसवाल की जीत हुई है.

कटिहार से BJP प्रत्याशी की जीत

कटिहार से बीजेपी के प्रत्याशी अशोक अग्रवाल ने चुनाव में जीत हासिल की. उन्हें 1653 मत मिले हैं, जबकि आरजेडी प्रत्याशी कुंदन यादव को 941 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी सुनील यादव को 801 वोट मिले हैं. लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बेगूसराय में कांग्रेस आगे

बेगूसराय - खगड़िया सीट की मतगणना जारी है. यहां कांग्रेस के राजीव कुमार बीजेपी के रजनीश कुमार से 393 मतों से आगे चल रहे हैं.

पश्चिम चंपारण से आरजेडी के सौरव कुमार जीते 

पश्चिम चंपारण की सीट पर आरजेडी के सौरव कुमार जीत गए हैं, उन्‍होंने कांग्रेस के अफाक अहमद को हराया है. सौरव कुमार की जीत की खबर पहले से ही चल रही थी, लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

मुंगेर से राजद की जीत

मुंगेर से राजद के अजय सिंह की जीत हुई, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जनता दल यू के संजय प्रसाद को 1225 मतों के अंतर से पराजित किया. इसके साथ ही इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार गुड्डू यादव तीसरे स्थान पर रहे.

17 सीटों का रिजल्ट घोसित 

बिहार विधान परिषद चुनाव मे NDA को भारी बढ़त , अब तक आए 17 सीटों के परिणाम मे भाजपा की 6, जदयू की 4, राजद की 4 ,आरएलजेपी की 1, निर्दलीय की 2 सीट पर जीत हुई है.

गया से RJD प्रत्याशी जीते 

गया-जहानाबाद-अरवल विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से राजद के कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव विजयी रहे. आरजेडी के कुमार नागेंद्र को 3795 वोट और जदयू की मनोरमा देवी को 3267 वोट मिले.

पटना से आरजेडी प्रत्याशी कार्तिक कुमार जीते

पटना से आरजेडी प्रत्याशी कार्तिक कुमार जीते. उन्हें 1886 वोट मिले हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी करणवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया को 1706 वोट आया है. जेडीयू के वाल्मीकि सिंह को 1388 वोट मिला.

सीतामढ़ी से JDU आगे

सीतामढ़ी से JDU की रेखा देवी 92 मतों से आगे चल रही है. JDU को अब तक मिले 2316 वोट और RJD को 2224 वोट.

गया से RJD प्रत्याशी आगे

गय सीट से आरजेडी प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव जेडीयू की मनोरमा देवी से 400 मतों से आगे चल रहे हैं.

भागलपुर में जदयू उम्मीदवार आगे

भागलपुर में जदयू उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. महागठबंधन के प्रत्याशी संजय यादव दूसरे स्थान पर चल रहे हैं.

भोजपुर-बक्‍सर सीट पर NDA की जीत

भोजपुर-बक्‍सर सीट से NDA के राधाचरण साह चुनाव जीते. विजय सिंह करीब 800 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

बेगूसराय में काउंटिंग हॉल के अंदर प्रत्याशियों के बीच झड़प

बेगूसराय में काउंटिंग हॉल के अंदर प्रत्याशियों के बीच झड़प, बीजेपी, कांग्रेस और आरजेडी के लोगों में नोंकझोंक. 3500 मतों से कांग्रेस उम्मीदवार चल रहे हैं आगे.

दरभंगा से बीजेपी के सुनील चौधरी आगे 

दरभंगा से बीजेपी के उम्मीदवार सुनील चौधरी 446 मत आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी के उदय शंकर यादव और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार इम्तियाज नूरानी हैं. बीजेपी को अभी तक1650 तो आरजेडी को 1204 मिले हैं.

छपरा से सच्चिदानंद राय आगे

छपरा से निर्दलीय प्रत्‍याशी सच्चिदानंद राय आगे चल रहे हैं. राजद प्रत्‍याशी सुधांशु रंजन दूसरे स्‍थान पर हैं. एनडीए के उम्‍मीदवार धर्मेंद्र सिंह लड़ाई से बाहर हो गए हैं. मतगणना अभी जारी है.

भागलपुर से जदयू आगे

भागलपुर से एनडीए प्रत्याशी जेडीयू से विजय सिंह 441 वोट से आगे हैं. महागठबंधन के प्रत्याशी संजय यादव दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी सिंपल देवी तीसरे स्थान पर हैं

समस्तीपुर से एनडीए प्रत्याशी तरुण कुमार की जीत

बिहार विधान परिषद चुनाव में समस्तीपुर से एनडीए के प्रत्याशी तरुण कुमार की जीत, औपचारिक ऐलान होना बाकी.

कैमूर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संतोष कुमार जीते

बिहार विधान परिषद चुनाव में कैमूर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संतोष कुमार जीते, औपचारिक ऐलान होना बाकी.

आरा से NDA के उम्‍मीदवार आगे

विधान परिषद चुनाव में आरा से NDA प्रत्याशी राधा चरण साह पहले रुझान में 2012 वोट हासलि कर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन प्रत्याशी अनील सम्राट को 1331 वोट मिले हैं.

मुंगेर से राजद आगे

मुंगेर से राजद के अजय कुमार सिंह आगे चल रहे है. NDA के संजय प्रसाद पीछे चल रहे है.

समस्तीपुर से भाजपा की जीत

एमएलसी चुनाव की मतगणना में समस्तीपुर से भाजपा के डॉ.तरुण कुमार जीते.

Bihar Mlc Election Results 2022 : 24 सीटों का आया परिणाम, 13 पर Nda तो छह पर राजद को मिली जीत
Bihar mlc election results 2022 : 24 सीटों का आया परिणाम, 13 पर nda तो छह पर राजद को मिली जीत 1

बेतिया में गिनती में रिजल्ट क्लियर नहीं

बेतिया में प्रथम वरीयता के मतों की गिनती में रिजल्ट क्लियर नहीं , राजद के सौरभ रहे आगे, कांग्रेस के आफाक दूसरे स्थान पर जदयू को तीसरा स्थान.

Bihar Mlc Election Results 2022 : 24 सीटों का आया परिणाम, 13 पर Nda तो छह पर राजद को मिली जीत
Bihar mlc election results 2022 : 24 सीटों का आया परिणाम, 13 पर nda तो छह पर राजद को मिली जीत 2

सीतामढ़ी से JDU की रेखा देवी आगे

सीतामढ़ी से JDU की रेखा देवी 92 मतों से आगे चल रही है. अब तक हुई वोटों की गिनती में JDU को मिले 2316 वोट और RJD को 2224 वोट.

भागलपुर-बांका से रूझान आना बाकी

भागलपुर-बांका सीट का रूझान अभी सामने नहीं आया है. कुछ देर पहले वोटों की गिनती शुरू हुई है. यहां पर मुख्‍य मुकाबला महागठबंधन के संजय यादव और एनडीए प्रत्‍याशी विजय सिंह के बीच है. हालांकि निर्दलीय सिंपल देवी ने मुकाबले को रोचक बना दिया है.

बेतिया से राजद प्रत्याशी आगे

बेतिया से राजद प्रत्याशी इंजीनियर सौरभ 400 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी अफाक अहमद से आगे चल रहे है. वर्तमान जदयू के एमएलसी राजेश राम तीसरे नंबर पर हैं.

नालंदा से जदयू प्रत्याशी रीना यादव चुनाव जीती

नालंदा विधान परिषद MLC के NDA के जदयू प्रत्याशी रीना यादव 3000 वोट ला कर चुनाव जीती. राजद के वीरमणि उर्फ वीरन यादव 500 वोटों में सिमटे , दूसरे नबंर पर रहे लोजपा के रामनरेश प्रसाद सिंह.

समस्तीपुर से BJP के तरुण कुमार विजयी

समस्तीपुर से बीजेपी के डॉ. तरुण कुमार विजयी हुए है. एकतरफा मुकाबले में उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी रोमा भारती को हराया. तरुण कुमार को 3299 वोट मिले निकटतम प्रतिद्वंद्वी रोमा भारती को 1791 वोट मिले.

वैशाली से NDA प्रत्याशी भूषण राय की जीत

वैशाली से NDA प्रत्याशी भूषण राय ने आरलेडी प्रत्याशी सुबोध राय को दी मात, करीब 600 मतों के अंतर से जीते भूषण राय.

सीवान से RJD प्रत्‍याशी आगे

सीवान में आरजेडी प्रत्याशी विनोद जयसवाल 1683 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान 1250 और बीजेपी प्रत्याशी को 1093 मत प्राप्‍त हुआ है.

समस्‍तीपुर से भाजपा प्रत्‍याशी आगे

समस्तीपुर विधान परिषद चुनाव में BJP के तरुण कुमार आगे चल रहे हैं. प्रथम वरीयता में वह 2000 से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं. समस्तीपुर कॉलेज में काउंटिंग अभी जारी है.

गोपालगंज से बीजेपी के राजीव सिंह की जीत

गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी राजीव सिंह 20 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. राजद के दिलीप सिंह हार गए. भाजपा उम्‍मीदवार को 1786 ओर राजद प्रत्‍याशी को 1766 वोट मिले. औपचारिक घोषणा होना बाकी है.

औरंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह जीते

औरंगाबाद विधान परिषद चुनाव में 279 वोट से भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह जीते. दिलीप कुमार सिंह को 1794 वोट मिले और राजद प्रत्याशी अनुज कुमार सिंह को 1515 वोट मिले

Bihar Mlc Election Results 2022 : 24 सीटों का आया परिणाम, 13 पर Nda तो छह पर राजद को मिली जीत
Bihar mlc election results 2022 : 24 सीटों का आया परिणाम, 13 पर nda तो छह पर राजद को मिली जीत 3

पूर्णिया से भाजपा के दिलीप जायसवाल जीत की ओर

पूर्णिया के BJP के दिलीप जायसवाल जीते, औपचारिक ऐलान होना अभी बाकी है. 7000 वोटों की गिनती में मिले 5387 वोट, 4 अप्रैल को कुल वोट 9272 पड़े थे.

औरंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी आगे

औरंगाबाद विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह राजद प्रत्याशी से काफी आगे चल रहे है.

हाजीपुर में काउंटिंग सेंटर के अंदर हंगामा, रुकी मतगणना

हाजीपुर के जीए इंटर कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना केंद्र के अंदर मतगणना एजेंट द्वारा हंगामा किया गया है. मतपत्र पर निशान को लेकर किया जा रहा हंगामा. अभी के लिए रोकी गयी मतगणना.

पटना से राजद के प्रत्याशी आगे

पटना विधान परिषद सीट से राजद के प्रत्याशी कार्तिक कुमार के आगे होने की खबर आ रही है.

नवादा से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक यादव आगे

नवादा से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक यादव आगे चल रहे हैं. आरजेडी और एनडीए काफी पीछे है. हालांकि ये अभी पहला रुझान है यहां से, अभी धीरे-धीरे काफी बदलाव देखने को मिल सकता है .

गाेपालगंज में बीजेपी आगे

गाेपालगंज में मतगणना जारी है, गाेपालगंज में बीजेपी प्रत्‍याशी राजीव कुमार आगे चल रहे हैं. कुछ ही देर में नतीजे आने शुरू हो जाएंगे.

कटिहार में कांग्रेस को प्रारंभिक बढ़त

कटिहार में मतगणना जारी है , मिली खबर के अनुसार वहां कांग्रेस प्रत्‍याशी को प्रारंभिक बढ़त मिली है. कटिहार में आरजेडी व बीजेपी दोनों की पकड़ बताई जा रही है.

मुजफ्फरपुर से JDU के दिनेश सिंह की जीत

मीडिया सूत्र के अनुसार विधान परिषद चुनाव में मुजफ्फरपुर से JDU के दिनेश सिंह की जीत, औपचारिक ऐलान होना बाकी. दिनेश सिंह को मिले 5171 वोट जबकि RJD के शम्भू को 767 वोट.

सिवान से राजद प्रत्याशी आगे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विधान परिषद चुनाव में सीवान से राजद प्रत्याशी बिनोद जायसवाल आगे.

छह उम्मीदवारों के भाग्य का आज हो रहा फैसला

पटना के आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है . इसमें 14 टेबल पर मतगणना की जा रही है. प्रत्येक टेबुल पर तीन कर्मियों को तैनात किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि दोपहर बाद नतीजे सामने आयेंगे. मतगणना में छह उम्मीदवारों के किस्मत का आज फैसला होना है. इनमें दो उम्मीदवार राजनैतिक दलों के हैं और शेष निर्दलीय हैं. दलीय उम्मीदवारों में कार्तिक कुमार राष्ट्रीय जनता दल से, बाल्मीकि सिंह जनता दल यूनाइटेड से हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में हरशु प्रसाद सिंह, कर्णवीर सिंह यादव, रामशंकर सिंह यादव, धर्मेंद्र सिंह हैं.

समस्तीपुर में भाजपा और राजद में कड़ा मुकाबला

समस्तीपुर में विधान परिषद चुनाव की मतगणना जारी है. समस्तीपुर कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. यहां से एमएलसी चुनाव में आठ प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं. इस बार यहांल चुनाव में 98 प्रतिशत मतदान हुए थे. चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी डॉ. तरुण कुमार और आरजेडी प्रत्याशी रोमा भारती के बीच माना जा रहा है.

मुजफ्फरपुर में दिनेश सिंह को बड़ी बढ़त

मीडिया रिपोर्ट में मुताबिक मुजफ्फरपुर में एकतरफा जीत की तरफ जदयू, दिनेश सिंह को मिली बड़ी बढ़त

मुजफ्फरपुर से कुछ देर में आने लगेंगे रुझान

मुजफ्फरपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच विधान परिषद चुनाव की मतगणना जारी है. यहां से कुछ देर में रुझान आने की उम्मीद है . यहां 6 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. मुख्‍य मुकाबला जेडीयू के दिनेश प्रसाद सिंह और आरजेडी के शंभू कुमार के बीच है.

गोपालगंज से BJP आगे

गोपालगंज से BJP आगे चल रही है, प्रथम वरीयता में हथुआ प्रखंड से BJP प्रत्याशी एक वोट से आगे, 122 वोट BJP को, RJD को 121 वोट मिले एक वोट निर्दलीय को मिला.

भाजपा - राजद में कड़ी टक्‍कर

गोपालगंज में विधान परिषद चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. अंबेडकर भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है जहां 14 प्रखंडों के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. यहां 6 प्रत्यशी अपनी किस्मत आजमा रहे है, राजद और भाजपा के उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर होने की उम्‍मीद है.

हाजीपुर में धारा 144 लागू

हाजीपुर के जीए इंटर कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. डीएम और एसपी खुद मतगणना केंद्र पर मौजूद हैं. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच मतगणना जारी हैं.काउंटिंग सेंटर के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दिया गया है.

समस्तीपुर में मतगणना शुरू

समस्तीपुर कॉलेज में मतगणना शुरु हो चुकी है, मतगणना के लिए बनाए गए है 4 टेबल. 8 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फ़ैसला, मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए है.

पूर्वी चंपारण में तीन प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला

मोतिहारी के एमएस कॉलेज परीक्षा भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलसी चुनाव की मतगणना चल रही है. पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकार चुनाव मैदान में सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे है. उनमें मुख्य मुकाबला तीन प्रत्याशियों के बीच है, निवर्तमान एमएलसी व एनडीए प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता, निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक महेश्वर सिह व आरजेडी प्रत्याशी व पूर्व विधायक राजेश रौशन उर्फ बबलू देव के बीच कांटे की टक्कर है.

मतगणना केंद्रों के बाहर प्रत्‍याशियों के समर्थकों की भीड़

आठ बजे से मतगणना शुरू हो गयी है, मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केंद्रों के बाहर प्रत्‍याशियों के समर्थकों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

शिवहर में मतगणना शुरू

शिवहर और सीतामढ़ी में कड़ी सुरक्षा के साथ मतगणना शुरू, मतगणना केंद्र पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम.

मोतिहारी में 7 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का होगा फैसला

मोतिहारी में विधानपरिषद चुनाव के लिए मतगणना का कार्य प्रारंभ हो चुका है. एमएस कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. आज 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

2015 में भाजपा ने जीती थीं 12 सीटें

2015 के विधान परिषद चुनाव में भाजपा 12 सीटों पर जीत हासिल की थी. बाकी सीटों में एक पर कांग्रेस, चार पर राजद और दो निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली थी. बाकी सीटें जदयू के खाते में गयी थीं. बाद में राजद के कुछ विधान पार्षद जदयू में शामिल हो गये.

गया में पांच प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

गया के जगजीवन कॉलेज में वोटों की गिनती जारी है. मतगणना केंद्र और आसपास में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम हैं. जिले के पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. यहां जेडीयू से मनोरमा देवी, आरजेडी से कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव, एलजेपी के सत्येंद्र कुमार और दो निर्दलीय प्रत्याशी मनोरमा देवी और बबीता देवी चुनाव मैदान में हैं.

सासाराम में रोहतास-कैमूर सीट की मतगणना शुरू

सासाराम के श्री शंकर इंटर कॉलेज में रोहतास-कैमूर स्थानीय प्राधिकार चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है. मतगणना के लिए कुल 14 टेबल बनाए गए हैं, जिस पर कुल 56 मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. यहां चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

मतगणना प्रांरभ होने के पूर्व की तैयारी

बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के आलोक में आज दिनांक 07.04.2022 को मतगणना प्रांरभ होने के पूर्व की तैयारी.

Bihar Mlc Election Results 2022 : 24 सीटों का आया परिणाम, 13 पर Nda तो छह पर राजद को मिली जीत
Bihar mlc election results 2022 : 24 सीटों का आया परिणाम, 13 पर nda तो छह पर राजद को मिली जीत 4

एक दर्जन स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस तैनात

मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में एमएलसी चुनाव की मतगणना हो रही है. मतगणना स्थल से लेकर आसपास के इलाकों एक दर्जन स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस तैनात है. मतगणना केंद्र में प्रशासन की ओर से जारी पास रहने वालों को ही प्रवेश दिया गया है. धूम्रपान सामग्री, माचिस, मोबाइल के साथ शस्त्र को अंदर नहीं ले जाने दिया गया.

तीन जगह ड्रॉप गेट

मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में एमएलसी चुनाव की मतगणना हो रही है. तीन जगह ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. इससे आगे जाने की अनुमति नहीं है. आरडीएस कॉलेज, अघोरिया बाजार, रामदयालु गुमटी के पास बने ड्रॉप गेट पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

बिहार MLC चुनाव में सबसे अधिक उम्मीदवार राजद के

बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुए चुनाव में सबसे अधिक उम्मीदवार राजद के हैं. आरजेडी ने बिहार MLC चुनाव में 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में काउंटिंग

पिछले डेढ़ महीने से एमएलसी चुनाव के लिए जिस घड़ी का लोगों को इंतजार था, आखिरकार वह आ गयी. अब कुछ घंटों की ही बात है, नतीजा सामने आते ही तय हो जायेगा कि किसके सिर जीत का ताज सजेगा. मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में एमएलसी चुनाव की मतगणना हो रही है.

एक ही नाम के प्रत्याशी

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हुए चुनाव के लिए 187 प्रत्याशी मैदान में उतरे. इनमें सबसे ज्यादा अजय नाम के प्रत्याशी हैं, जिनकी संख्या आठ है. वहीं, अशोक और संजय नाम के छह-छह प्रत्याशी हैं. जबकि, राजेश और दिलीप नाम के पांच-पांच प्रत्याशी हैं.

वैलिड मत प्राप्त होने के बाद कोटा निकालने की प्रक्रिया

वैलिड मत प्राप्त होने के बाद कोटा निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी. कोटे में कुल वैलिड वोटों को दो से भाग करके उसमें एक संख्या जोड़ दिया जायेगा. यानी अगर कुल वैलिड वोट 500 हुए, तो उसमें दो से भाग किया जायेगा.

ऐसे होगी मतों की गिनती

एक टेबल पर करीब 500 मतपत्र भेजे जायेंगे. इनमें इनवैलिड मतपत्रों को छांटा जायेगा. साथ ही जिस प्रत्याशी की वरीयता में एक अंक मिला है, उसके पक्ष में मतपत्र रखा जायेगा. इस प्रकार से हर टेबल पर 500 बैलेट पेपर का हिसाब तैयार होगा. कितने मत इनवैलिड हुए और कितने मत किसी प्रत्याशी के पक्ष में आये. इस प्रकार से सभी वैलिड मतों की गिनती हो जायेगी.

डीएम होंगे रिटर्निंग ऑफिसर

निर्वाचन आयोग ने डीएम को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है. सबसे पहले हर टेबल पर बैलेट बॉक्स को खोला जायेगा. यह देखा जायेगा कि किस बैलेट बॉक्स से कितने बैलेट पेपर निकले. इसके बाद 50-50 मतपत्रों का बंडल तैयार किया जायेगा. बंडल तैयार करने के बाद उसे एआरओ के टेबल पर लाया जायेगा. उसके बाद एआरओ के पास तैयार एक स्थान पर 50-50 के बंडलों को किसी बड़े बॉक्स में डाला जायेगा. इसकी गिनती होगी.

14 टेबल पर मतों की गिनती

मतगणना केंद्र पर 14 टेबल पर मतों की गिनती करायी जायेगी. रिजल्ट शाम चार बजे के बाद से आने लगेंगे. इसके साथ ही विधान परिषद के चुनावी मैदान में 185 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला हो जायेगा. मालूम हो कि इन सीटों पर सोमवार को 98% मतदान हुआ था.

मतगणना गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी

विधान परिषद की स्थानीय कोटे की 24 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार की सुबह आठ बजे से 24 केंद्रों पर शुरू हो जायेगी. हर निर्वाचन क्षेत्र के नाम की शुरुआत वाले जिले में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है.

24 सीटों पर बंपर वोटिंग

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर 4 अप्रैल को बंपर वोटिंग हुई. चुनाव में 97.84% फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है जो औसत से कहीं ज्यादा है.

बिहार एमएलसी चुनाव का रिजल्ट आज

बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की सभी 24 सीटों के लिए चार अप्रैल को मतदान हुआ. मतों की गिनती आज सात अप्रैल को होगी. आज के दिन ही रिजल्ट आने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें