मुख्य बातें
बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या अब 8488 पहुंच गयी है. नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में गुरुवार को 215 का इजाफा हुआ है. इधर, कोरोना से संक्रमित होनेवाले कुल 6480 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव होनेवाले 56 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये गये स्क्रिनिंग के तहत अब तक एक लाख 81 हजार 737 लोगों की जांच करायी जा चुकी है.
