10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इन 85 नये शहरों के लिए बनेंगी विकास योजनाएं, GIS मैपिंग व प्रॉपर्टी सर्वे के लिए बने 9 ग्रुप

बिहार सरकार 85 नये शहरों की जीआइएस मैपिंग व प्रॉपर्टी सर्वे करायेगी. इन शहरों को 9 ग्रुप में बांटा गया है. नये शहरों के लिए विकास योजनाएं बनेंगी. सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है.

बिहार सरकार का नगर विकास एवं आवास विभाग सूबे के 85 नये शहरों की जीआइएस मैपिंग व प्रॉपर्टी सर्वे करायेगा. इसके लिए एजेंसियों की तलाश शुरू कर दी गयी है. विभाग ने इन 85 शहरों को नौ समूहों में बांटा है. एक सर्वे एजेंसी को अधिकतम तीन समूह की जिम्मेदारी मिलेगी. काम आवंटित होने के बाद एजेंसी को 52 हफ्ते यानी लगभग एक साल में सर्वे का काम पूरा कर अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप देनी होगी.

सीमाओं के निर्धारण से लेकर डेटा कलेक्शन का करेंगी काम :

एजेंसी के चयन को लेकर 24 अप्रैल तक आवेदन मांगे गये हैं. इसके तहत सर्वे एजेंसी को प्रत्येक शहर की प्रशासनिक व स्लम सीमाएं, भवन निर्माण व प्लॉट विकास क्षेत्र, वॉटर बॉडीज, लैंडमार्क, कॉलोनी बाउंड्री सहित अन्य आधारभूत जानकारी टोपोग्राफिक सर्वे व जीआइएस मैपिंग के माध्यम से इकट्ठा करनी होगी. उनके द्वारा निगम के पास मौजूद आंकड़ों का सत्यापन करने के साथ ही पर्यावरणीय डेटा का मूल्यांकन भी किया जायेगा.

फेज वन में अब तक 29 शहरों की जीआइएस मैपिंग पूरी

विभाग के मुताबिक फेज वन में अब तक 29 शहरों की जीआइएस मैपिंग कंपलीट हो गयी है, जबकि 28 शहरों की जल्द पूरी होने वाली है. फेज वन में जिन 29 शहरों की जीआइएस मैपिंग पूरी हुई है, उनमें से 15 शहरों के प्रॉपर्टी सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया है. जीआइएस मैपिंग व प्रॉपर्टी सर्वे का काम पूरा होने पर राज्य सरकार को शहर की आबादी, क्षेत्रफल, भौगोलिक परिस्थिति व विशेषताओं के मुताबिक विकास से जुड़ी योजनाएं तैयार करने में आसानी होगी.

Also Read: बिहार के सरकारी स्कूलों में भी महंगी हुई पढ़ाई, नये सत्र में फीस के लिए देने होंगे अधिक पैसे, जानें बदलाव
इन नौ ग्रुप में बांटे गये 85 शहर

  • पहला ग्रुप: खुसरूपुर, अमरपुर, हवेली खड्गपुर, इस्लामपुर, सिलाव, हिसुआ, वारिसलीगंज, बरबीघा, झाझा.

  • दूसरा ग्रुप: मनिहारी, बारसोई, गोगरी जमालपुर, बखरी, बलिया, रोसड़ा, दलसिंहसराय, बहादुरगंज, ठाकुरगंज.

  • तीसरा ग्रुप: बेनीपुर, मधुबनी, जयनगर, झंझारपुर, घोघरडीहा, जनकपुर रोड, बेलसंड, शिवहर, सुरसंड, डुमरा .

  • चौथा ग्रुप: सुपौल, वीरपुर, निर्मली, सिमरी बख्तियारपुर, मधेपुरा, मुरलीगंज, कसबा, बनमनखी, अररिया, फारबिसगंज, जोगबनी .

  • पांचवां ग्रुप: बगहा, नरकटियागंज, चनपटिया, रामनगर, रक्सौल, ढाका, पकरीदयाल.

  • छठा ग्रुप: शाहपुर, बिक्रमगंज, कोआथ, पीरो, बिहिया, जगदीशपुर, कोइलवर, कोचस, मोहनिया, बिक्रम, नौबतपुर .

  • सातवां ग्रुप: नोखा, नासरीगंज, दाऊदनगर, टेकारी, रफीगंज, शेरघाटी, नबीनगर, मखदुमपुर.

  • आठवां ग्रुप: मीरगंज, बरौली, कटेया, गोपालगंज, मैरवा, एकमा बाजार, परसा बाजार, मढ़ौरा, साहेबगंज, केसरिया, महाराजगंज .

  • नौवां ग्रुप: लालगंज, महुआ, मोतीपुर, कांटी, बैरगनिया, चकिया, सुगौली, अरेराज, मेहसी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें