34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Flood Updates : बिहार में बाढ़ ने लिया विकराल रूप, लोग सड़क पर रहने को मजबूर, नदियां लाल निशान के ऊपर

Bihar flood update live, videos , photos, latest updates : बिहार में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. गंडक व कोसी सहित कई नदियों के जल-स्‍तर में वृद्धि के कारण बाढ़ के हालात गंभीर हो गए हैं. वाल्‍मीकिनगर बराज से छोड़े गए पानी के दबाव के कारण गोपालगंज में सारण तटबंध दो जगह टूट चुका है. इधर दरभंगा में बागमती नदी का रिंग बांध व जमीदारी बांध टूटने के कारण दरभंगा-समस्‍तीपुर रेलखंड पर पानी आ गया है जिसके कारण रेल यातायात बाधित है. पूर्वी चंपारण, गोपालगंज व दरभंगा जिले में बाढ के कारण लोग दहशत में हैं. उत्‍तर बिहार के साथ कोसी और सीमांचल में भी बाढ़ की समस्या गहरा रही है. बिहार बाढ़ से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….

लाइव अपडेट

बिहार के 10 जिलों की 765191 आबादी बाढ़ से प्रभावित

बिहार के 10 जिलों की 765191 आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गयी है जिनमें से 36448 लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है.

ये नदियां लाल निशान के ऊपर

गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदी लाल निशान के ऊपर बह रही है. इसके जलस्तर में बढोतरी की आशंका है.

लोग सड़क पर रहने को मजबूर

बिहार में भारी बारिश के बाद समस्तीपुर जिले में लोगों के घर पानी में डूब चुके हैं. एक स्थानीय पीडित ने कहा कि मेरा घर डूब गया है, रहने के लिए रोड पर व्यवस्था कर रहा हूं. अभी तक कोई मदद नहीं हुई है.

कई प्रखण्डों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया

सुपौल, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी और मधुबनी के कई प्रखण्डों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

दरभंगा और तिरहुत प्रमंडल के ही 50 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित

अकेले दरभंगा और तिरहुत प्रमंडल के ही 50 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है. गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदी लाल निशान के ऊपर बह रही है. इसके जलस्तर में बढोतरी की आशंका है.

दरभंगा से खुलने वाली ट्रेनों का सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के रास्ते परिचालन

रेलवे के मुताबिक अब दरभंगा से खुलने वाली ट्रेनों का सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के रास्ते परिचालन होगा.

प्रशासन मुस्तैद

सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, खगड़िया, पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण बाढ़ ग्रसत हैं. इस जिलों में जिला प्रशासन को क्षतिग्रस्त मकानों व फसल नुकसान का भी ब्यौरा तैयार करने को कहा गया है.

दरभंगा-समस्तीपुर के बीच रेलसेवा बंद

उत्तर बिहार में बाढ़ के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. शुक्रवार को एक के बाद एक कई तटबंध और बांध दरक गये. हायाघाट के पास कमला का पानी रेल पुल के करीब आने के बाद दरभंगा और समस्तीपुर के बीच रेल सेवा रोक दी गयी है.

तटबंधों को लांघने को आतुर है गंडक

नेपाल के वाल्मीकी नगर बराज से छोड़े गये सर्वाधिक साढे चार लाख क्यूसेक पानी के गोपालगंज पहुंचने के बाद गुरुवार को गंडक नदी बेकाबू हो गयी. एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पानी के तटबंध के ऊपर से बहने की स्थिति बन गयी है.

Bihar Flood Updates : बिहार में बाढ़ ने लिया विकराल रूप, लोग सड़क पर रहने को मजबूर, नदियां लाल निशान के ऊपर
Bihar flood updates : बिहार में बाढ़ ने लिया विकराल रूप, लोग सड़क पर रहने को मजबूर, नदियां लाल निशान के ऊपर 1

सिकरहना में जमींदारी बांध टूटा

शुक्रवार की सुबह पश्चिम चंपारण के मझौलिया में सिकरहना में जमींदारी बांध टूट गया. इससे करीब ढाई हजार परिवार बाढ़ग्रसत हो गया. सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें पानी में बह गयी. जल संसाधन विभाग के अनुसार वाल्मीकिनगर बराज से 2.18 लाख क्यूसेक पानी गंडक में छोड़ा गया है.

]

दरभंगा में बागमती का पछियारी तटबंध टूटा

दरभंगा जिले के के केवटी प्रखंड के माधोपट्टी में कचहरी टोला के पास बागमती नदी का पछियारी तटबंध टूटा, पाठक टोला के कई घरों में बाढ़ का पानी चला गया है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम चल रहा है. इधर दरभंगा शहर के नीचले इलाके में भी पानी बढ़ने लगा है. शहर के कई मोहल्लों में लोगों के घरों में पानी चला गया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें