मुख्य बातें
Coronavirus in Bihar बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या गुरुवार को सात हजार के आंकड़े के पास पहुंच गयी. राज्य में 53 नये कोरोना पॉजिटिवों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 6993 हो गयी है. नये संक्रमित मरीज राज्य के 12 जिलों में पाये गये हैं. इसमें से 4961 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गये हैं. कोरोना पॉजिटिवों में अब तक कुल 44 लोगों की मौत हो गयी है. इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव की आशंका में राज्य के 139584 लोगों की जांच की जा चुकी है.
