मुख्य बातें
बिहार में जहां एक तरफ कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है वहीं बिहार में कोरोना के 49 प्रतिशत मरीज अभी तक स्वस्थ भी हो चुके हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 29 हो चुकी है. अब कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े चार हजार के आंकड़े के पार पहुंच चुका है. बिहार में गुरूवार को 126 और नये पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद शुक्रवार को 146 और मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4598 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.
