17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Corona: असम से बिहार लौटा कमांडो का जवान कोरोना पॉजिटिव, कोबरा बटालियन कैंप में मचा हड़कंप

बिहार में कोरोना के मामले अब बढ़ रहे हैं. गया में कोबरा बटालियन के एक जवान को संक्रमित पाया गया जिसके बाद कैंप में हड़कंप मच गया. जवान असम से लौटकर आया जिसके बाद जांच में पॉजिटिव पाया गया.

गया में घर से ड्यूटी पर लौटे कोबरा बटालियन के जवान की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके बाद स्वास्थ्य समिति की टीम ने कैंप के 67 लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया है. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आया जवान चार दिन पहले ही असम स्थित अपने घर से लौटा है. यहां आने पर आरटीपीसी आर के लिए उसका सैंपल लिया गया. ऐसे शुरू दिन से ही वह आइसोलेट कर दिया गया है.

स्वास्थ्य डीपीएम ने बताया कि एहतियात के तौर पर 67 जवानों के सैंपल जांच के लिए लिये गये हैं. जिले के विभिन्न केंद्रों पर रैपिड एंटीजन किट, टुनेट व आरटीपीसीआर से शनिवार को 5683 लोगों की जांच में एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. अब तक जिले में 2677101 की जांच में 29336 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आयी है. इसमें 29607 लोग संक्रमणमुक्त व 276 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण के तीन सक्रिय मामले हैं.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अब सतर्कता बरती जा रही है. देशभर में अब इस वेरिएंट के मामले 150 के पार जाने को हैं. बिहार में कोरोना के इस नये वेरिएंट के एक भी केस सामने नहीं आए हैं लेकिन पॉजिटिव मरीज अब अधिक मिलने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शनिवार को जारी किये गए आंकड़े के अनुसार, बीते 24 घंटे में कुल 6 नये मामले सामने आये थे जिसके बाद सूबे में एक्टिव केसों की संख्या अब 81 पर पहुंची थी.

Also Read: Bihar Weather: पटना समेत कई जिलों में तेज हुई ठंड, अगले दो दिनों में और बढ़ेगी कनकनी, जानें वेदर रिपोर्ट

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel