18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : 13 जून से होगी सभी जिलों में कोरोना की जांच

राज्य के सभी जिलों में 13 जून से कोरोना महामारी की जांच शुरू हो जायेगी. फिलहाल राज्य के 32 जिलों में कोविड-19 की जांच हो रही है. गुरुवार से दो और जिलों में जांच आरंभ होगी.

पटना : राज्य के सभी जिलों में 13 जून से कोरोना महामारी की जांच शुरू हो जायेगी. फिलहाल राज्य के 32 जिलों में कोविड-19 की जांच हो रही है. गुरुवार से दो और जिलों में जांच आरंभ होगी. बाकी के चार जिलों में 13 जून से जांच शुरू कर दिया जायेगा. अभी जिन छह जिलों में जांच नहीं हो पा रही है, उनमें सीतामढ़ी ,वैशाली, शिवहर, अररिया, शेखपुरा और समस्तीपुर शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ा रहा है.

जिलों में भी इसका विस्तार किया जा रहा है. विभाग के द्वारा आरएमआरआइ, एआइआइएमएस, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, डीएमसीएच, एसकेएमसीएच में आरटीपीसीआर जांच की जा रही है. इसके अलावे सीबी नेट जांच भागलपुर में हो रहा है. साथ ही कई जिलों में ट्रूनेट मशीन से भी जांच की जा रही है. सीतामढ़ी ,वैशाली, शिवहर, अररिया, शेखपुरा और समस्तीपुर जिला को छोड़कर बाकी सभी जिलों में आरटीपीसीआर और ट्रू नेट मशीन से जांच हो रही है. शेष सभी छह जिलों में भी अगले पांच दिनों के अंदर जांच की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel