मुख्य बातें
मोकामा और गोपालगंज में मतगणना खत्म हो चुकी है. मोकामा से राजद उम्मीदवार नीलम देवी ने एक बड़े अंतर से अपने करीबी उम्मीदवार भाजपा की सोनम देवी को चुनाव हरा दिया है. नीलम देवी को 70 हजार से अधिक मत मिले. वहीं भाजपा ने अपनी गोपालगंज सीट बचा ली है. 2005 से यह सीट भाजपा की रही है. इस बार भी एक बेहद करीबी मुकाबले में भाजपा ने यह सीट जीत ली. गोपालगंज सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहा. यहां से भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी ने राजद के मोहन गुप्ता को करीब दो हजार मतों से हराया है. बिहार उपचुनाव से संबंधित ताजा अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ…
