14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News: जमीन विवाद में हुई थी एलिफैंट मैन अख्तर इमाम उर्फ अख्तर मुखिया की हत्या

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की तमाम छोटी-बड़ी ब्रेकिंग न्यूज से अपडेट रहने के लिए पढ़े prabhatkhabar.com

लाइव अपडेट

जमीन विवाद में हुई थी एलिफैंट मैन अख्तर इमाम उर्फ अख्तर मुखिया की हत्या

Bihar Breaking News: जमीन विवाद में हुई थी एलिफैंट मैन अख्तर इमाम उर्फ अख्तर मुखिया की हत्या
Bihar breaking news: जमीन विवाद में हुई थी एलिफैंट मैन अख्तर इमाम उर्फ अख्तर मुखिया की हत्या 1

अजीत

फुलवारीशरीफ. एलिफैंट मैन उर्फ हाथी काका के नाम से मशहूर अख्तर इमाम उर्फ अख्तर मुखिया की जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या की गई थी. हत्या के 27 दिनों के बाद पटना पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए इस बात की जानकारी दी. अख्तर मुखिया हत्याकांड का खुलासा करते हुए फुलवारीशरीफ थाना में एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि 3 नवंबर को जानीपुर के मुर्गिया चक में एलीफेंट नाम से मशहूर अख़्तर इमाम उर्फ़ अख्तर मुखिया को अपराधी ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दिया था. पुलिस ने अख्तर मुखिया हत्याकांड में सुपारी देने वाले सज्जू उर्फ शहजादा और एक शूटर सोनू उर्फ सरफ़ुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य अपराधी अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल को भी अभी तक बरामद नही कर पाई है. पुलिस का दावा है कि फरार शूटरों के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है.

जमीन विवाद में हुई हत्या

हत्या में शामिल अपराधियो ने पुलिस को बताया कि हम लोग एक जमीन के फर्जी खरीद बिक्री का ग्राहक बनकर रुपये देने के नाम पर हत्या वाले दिन वहां पहुंचे थे. अपराधियो की मंशा अख्तर के साथ ही उसके केयर टेकर चन्दन की हत्या का भी था. लेकिन उस वक्त केयर टेकर कहीं दूसरी जगह नास्ता करने चला गया था. जिससे उसकी जान बच गयी. पुलिस को अख्तर की हत्या में उसके परिवार वालों का कोई हाथ नहीं नजर आया है. एएसपी ने बताया कि फुलवारीशरीफ के जानीपुर थाना थाना कांड संख्या 916 / 2021 दिनांक 04.11.2021 को जानीपुर में दर्ज कराया गया था. जिसमे धारा -302 / 326 / 34 भा 0 द 0 वि एंव 27 आर्म्स एक्ट के तहत अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया। सर्विलांस के आधार पर कई संदिग्ध मोबाइल नम्बर मिला जिससे मृतक और उसके केयर टेकर से कुछ लोग जमीन के ग्राहक बनकर संपर्क कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक अख्तर मुखिया जमीन का कारोबार करता था. उसका कई लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें रिटायर सिपाही मोहम्मद खुर्शीद के बेटे ने सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी. गिरफ्तार सुपारी देने वाला संजू ने पुलिस को बताया है कि उसकी जमीन पर अख्तर मुखिया जबरदस्ती कब्जा बनाए हुए थे.

]

हर्ष फायरिंग में युवक जख्मी, इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती

Bihar Breaking News: जमीन विवाद में हुई थी एलिफैंट मैन अख्तर इमाम उर्फ अख्तर मुखिया की हत्या
Bihar breaking news: जमीन विवाद में हुई थी एलिफैंट मैन अख्तर इमाम उर्फ अख्तर मुखिया की हत्या 2

सुयेब खान

मनेर. शादी समारोह के जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग के क्रम में एक युवक को सीने में गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे आनन-फानन में दानापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर के अनुसार उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल की पहचान छितनावा के मनोज सिंह के रुप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शादी समारोह में जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से मनोज सिंह जख्मी हो गए. इस हर्ष फायरिंग में 28 वर्षीय मनोज के सीने में गोली लगी है. गोली लगते ही जयमाला कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. आनन फानन में लहूलुहान युवक को इलाज के लिए दानापुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, मनेर पुलिस घटना से इंकार कर रही है. जबकि एएसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

रिंटू सिंह हत्याकांड: मंत्री लेशी सिंह की बर्खास्तगी की मांग को लेकर पूर्णिया में राजद का चक्का जाम व प्रदर्शन

पूर्णिया. पूर्व जिला पार्षद रिंटू सिंह की हत्या की सीबीआई जांच और इस मामले में मंत्री लेशी सिंह की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आहूत पूर्णिया बंद और चक्का जाम का मिला-जुला असर रहा. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर चक्का जाम कर यातायात बाधित की.

Bihar Breaking News: जमीन विवाद में हुई थी एलिफैंट मैन अख्तर इमाम उर्फ अख्तर मुखिया की हत्या
Bihar breaking news: जमीन विवाद में हुई थी एलिफैंट मैन अख्तर इमाम उर्फ अख्तर मुखिया की हत्या 3

बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतल, उछला मुद्दा

बिहार विधानसभा के पार्किंग एरिया में शराब की कई बोतलें बरामद होने का मामला नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सदन में उठाया तो सीएम नीतीश कुमार ने अध्यक्ष से आग्रह किया कि इस मामले की जांच कराने का आदेश देना चाहिए. दोषी को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.

गोपालगंज: बेखौफ अपराधियों ने की फायरिंग

गोपालगंज: बथुआ बाजार स्थित मनोज साह की किराना दुकान को निशाना बनाया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. फायरिंग करने वाले अपराधी दो की संख्या में बाइक पर सवार होकर आए थे. फायरिंग होता देख दुकानदार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि अभी दो अपराधियों ने फारिंग की ही थी कि दो और अपराधी बाइक पर सवार होकर आ गये और हमला करना शुरू कर दिया.

मधेपुरा में लूट के दौरान चाकू से हमला

मधेपुरा में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे एक कर्मी को अपराधियों ने निशाना बना लिया.सरकारी कर्मी के पास से 50 हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान लूटेरों ने चाकू मारकर कर्मी को जख्मी कर दिया.

सृजन घोटाले में तीन महिला गिरफ्तार

सृजन घोटाले में धरपकड़ जारी है. सीबीआई ने सोमवार देर रात भागलपुर में एकबार फिर छापेमारी करके हड़कंप मचाया है. तीन महिला आरोपितों को सीबीआई ने भागलपुर से गिरफ्तार किया है. तीनों को साथ लेकर टीम पटना आ गई है.

गोपालगंज में रंगदारी नहीं देने पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

गोपालगंज में बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर किराना दुकान पर दिन-दहाड़े गोलियां बरसा कर सनसनी फैला दी. फायरिंग में किराना व्यवसायी की जान बाल-बाल बची. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार की है. फायरिंग के बाद बथुआ बाजार में अफरातफरी मच गयी. वहीं घटना से गुस्साये व्यवसायियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस के खिलाफ बथुआ-समउर स्टेट हाइवे को जाम कर दिया है.

शराबबंदी : के के पाठक का अधिकारिक व्हाट्सएप नंबर जारी

शराबबंदी को सफल बनाने और सख्ती के लिए अधिकारी के के पाठक को इस मुहिम की कमान थमाई गइ है. के के पाठक ने अब अपना अधिकारिक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. 9473400600 पर के के पाठक को शराब की जानकारी दे सकते हैं. पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को पीट-पीटकर मार डाला

समस्तीपुर में पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को पीट-पीटकर मार डालने की खबर सामने आ रही है. वारिसनगर के मुगलानीचक में वार्ड सदस्य बिजली मिस्त्री की हत्या हिमांशु ने पीटकर कर दी. घर से बुलाकर हत्या कर दी गई.

सार्वजनिक मंदिरों को अब चार प्रतिशत टैक्स देना होगा

बिहार के सभी सार्वजनिक मंदिरों को अब चार प्रतिशत टैक्स देना होगा. अब अगर आपके घर में मंदिर बना है और उसमें बाहरी लोग भी पूजा-अर्चना करने आते हैं, तो उस मंदिर को सार्वजनिक माना जायेगा.बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड ने एक दिसम्‍बर से अभियान चलाने वाला है.

पश्चिम चंपारण: ट्रक और बरातियों से भरी बस की सीधी टक्कर

रामनगर. बरातियों से भरी एक बस की लौरिया- रामनगर के बैकुण्ठवा देवी स्थान के समीप मुख्य सड़क पर एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. घने कुहासे की वजह से टकराए इन वाहनों में लगभग दो दर्जन अधिक बाराती गंभीर जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी आठ जख्मियों को स्थानीय पीएचसी में इलाज के बाद रेफर करना पड़ा.

नशे में दूल्हे का भाई गिरफ्तार, बीच बरात से पुलिस ने पकड़ा

दूल्हे की बरात में शराब पीकर शामिल होना भाई को महंगा पड़ गया. लड़की के घर से कुछ दूर ही पुलिस ने दूल्हे के भाई को बीच बरात से गिरफ्तार कर थाने ले आयी और सोमवार को जेल भेज दिया. मालूम हो कि शराब मामले में पुलिस लगातार शादी समारोह में छापेमारी कर रही है. यह पहली घटना है जब बीच बरात से सूट-बूट पहने दूल्हे का भाई ही नशे की हालात में पकड़ा गया. घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के 90 फुट की है, जहां रात 9 बजे बड़े ही धूम-धाम से बरात रामकृष्णानगर जा रही थी. गश्ती कर रही पुलिस की नजर पान दुकान के पास बरात में शामिल दो-तीन कार पर पड़ी. जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां रुकी कि दो तीन लोग फरार हो गये और दूल्हे का भाई ही नशे की हालत में गिरफ्तार हो गया. जैसे ही पुलिस ने उसे थाने की गाड़ी पर बैठाया कि बरातियों में अफरा- तफरी मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे. गिरफ्तार युवक मालसलामी थाना क्षेत्र के पटना सिटी नाला पर का रहने वाला आशीष कुमार है.

बायोमीट्रिक मशीन से लगाया चूना

बिहार पंचायत चुनाव में बोगस वोट को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग ने बायोमीट्रिक मशीन का पहली बार प्रयोग किया. मतदाताओं के फिंगर प्रिंट बूथ पर लेकर ही उन्हें वोट डालने की अनुमति दी जा रही है. लेकिन इस तकनीक के जरिये करीब 100 मतदाताओं को मुंगेर में चूना लगाया गया है. अंगूठा का निशान देते ही वोटरों के खातों से पैसे उड़ने की शिकायत सामने आयी है.

बिहार का वेदर, बढ़ेगी ठंड

पछुआ हवा के कारण ठंड और बढ़ेगी. अगले दो दिनों तक पछुआ हवा जारी रहेगी. पछुआ हवा चलने से सुबह व रात में तापमान के गिरने सेठंड का प्रकोप अधिक रहेगा. इससे सुबह में काफी धुंध होने लगा है. देर रात के बाद भी धुंध दिखता है.सोमवार को सुबह में धुंध छाये रहने से धूप देर से निकला. लगभग साढ़े नौ बजे के बाद धूप निकला, लेकिन उसका असर कम रहा. सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 26़ 2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा. तापमान में कमी आने से सुबह व रात में अधिक ठंड लग रही है. मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवा बहने के कारण ठंड अधिक बढ़ रही है. अगले दो दिनों तक हवा जारी रहेगी. इससे न्यूनतम व अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. सुबह में कोहरा छाया रहेगा. सुबह में अभी 700 मीटर दृश्यता रही.

मुजफ्फरपुर में 26 लोगों के आंखों की रोशनी गयी

मुजफ्फरपुर में एक निजी नर्सिंग होम में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने गये 26 लोगों के आंखों की रोशनी चली गयी.

नालंदा में सड़क हादसे के विरोध में लोग सड़क पर उतरे

नालंदा में सड़क हादसे के विरोध में लोग सड़क पर उतर गये हैं. शव को सड़क पर रखकर पटना-रांची मुख्य मार्ग जाम कर दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को मनाने में लगी है.लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

सिवान में हत्या

सिवान में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बलुआ-महिआ नाहर की घटना सामने आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें