संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठन विद्यार्थियों को चुनावी मुद्दों से अवगत कराते हुए वोट करने की अपील कर रहे हैं. विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से कॉलेजों में हॉस्टल और लैब की बेहतर व्यवस्था मुख्य मुद्दा बनी हुई है. इसके अलावा सेंट्रल लाइब्रेरी को विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 24 घंटे खोलने के साथ ही कॉलेज और विभाग के कुल 31 हॉस्टलों में भी मिनी लाइब्रेरी का निर्माण कराने की बात कही जा रही है. विभिन्न छात्र संगठनों के चुनावी मुद्दे में कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा और छात्राओं के लिए फ्री बस सेवा पटना वीमेंस कॉलेज से विश्वविद्यालय मुख्यालय तक शुरू करने की बात कही गयी है. इसके साथ ही सभी कॉलेजों के विभाग व प्रांगण में पीने की पानी के लिए आरओ लगाने और कॉमन रूम की व्यवस्था भी प्रमुख मुद्दा है. विभिन्न छात्र संगठनों से चुनावी मैदान में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के अपने मुद्दे हैं, जिसे वे छात्रों से मिलकर उसके बारे में बता रहे हैं और अपने हक में वोट करने की अपील कर रहे हैं.इन छात्र संगठनों का यह है प्रमुख चुनावी मुद्दा
विश्वविद्यालय को छात्राओं के लिए बनाना है सुरक्षित, अलग से बनायी जायेगी शिकायत प्रणाली
मैथिली मृणालिनी, एबीवीपी
हमारी कोशिश रहेगी कि पटना विश्वविद्यालय परिसर को पूरी तरह सुरक्षित बनाना है. खास कर लड़कियों के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करना है. विद्यार्थियों के लिए अलग से शिकायत प्रणाली बनायी जायेगी. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी 24 घंटे खोलने के साथ ही विश्वविद्यालय में हाइस्पीड फ्री इंटरनेट सेवा प्रदान करवाने पर जोर रहेगा. इसके साथ ही विद्यार्थियों के बेहतर प्लेसमेंट, बस सर्विस, सभी हॉस्टल का नवीनीकरण और कॉलेजों की कैंटीन की सुविधा बहाल कराना प्रमुख मुद्दा है. इसके अलावा अत्याधुनिक स्वास्थ्य केंद्र, एनइपी को लागू करने और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बेहतर वॉशरूम की व्यवस्था कराना है.फ्री बस सेवा के साथ ही महिला कॉलेजों में जरूरी मेडिसिन और डॉक्टर की व्यवस्था
प्रियंका कुमारी, छात्र राजद
विश्वविद्यालय के महिला कॉलेजों में छात्राओं की सुविधा के लिए बेहतर मेडिकल फैसिलिटी और महिला डॉक्टर बहाल करना हमारा प्रमुख मुद्दा है. इसके साथ ही छात्राओं के लिए फ्री बस सेवा बहाल कराना है. इसके अलावा कॉलेज परिसर में विश्वविद्यालय के ऑफिशियल कार्य के लिए हेल्प डेस्क बहाल करना है. इसके साथ ही हॉस्टल में खाने की गुणवत्ता को बेहतर कराने के साथ ही विद्यार्थियों के बेहतर प्लेसमेंट के लिए प्लेसमेंट सेल को विकसित कराना है.खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के साथ ही चयन प्रक्रिया में हो पारदर्शिता
मनोरंजन राजा, एनएसयूआइ
विश्वविद्यालय में खेल गतिविधियों को बढ़ाने के साथ ही खिलाड़ियों की रेगुलर रिहर्सल और किट मुहैया करवाने के साथ ही खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में पादर्शिता लाये जाने का प्रयास होगा. इसके साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 24 घंटे लाइब्रेरी खोलने, विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने, हाइस्पीड इंटरनेट और प्लेसमेंट की बेहतर व्यवस्था कराना हमारी प्राथमिकता होगी.
हॉस्टल को खुलवाने के साथ ही 24 घंटे मेडिकल फैसिलिटी हो बहाल
दीवेश दीनू, जनसुराज
हमारा प्रमुख मुद्दा ब्वॉयज हॉस्टल को अतिशीघ्र खुलवाने के साथ ही बेहतर फैसिलिटी बहाल कराना है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये 24 घंटे मेडिकल फैसिलिटी बहाल कराना है. विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए सभी कॉलेज में एक एंबुलेंस की व्यवस्था कराना है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी को 24 घंटे खुलवाने और बंद पड़े टिकट काउंटर को जल्द से जल्द खुलवाने का हमारा पूरा प्रयास होगा.सभी रिक्त पदों पर स्थायी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों की हो बहाली
लक्ष्मी कुमारी, एआइडीएसओ
विश्वविद्यालय के सभी रिक्त पदों पर स्थायी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों की बहाली कराना हमारा प्रमुख मुद्दा है. इसके साथ ही बढ़ती फीस को वापस लेने के साथ ही फीस वृद्धि की समय सीमा को तय कराना है. इसके साथ ही लाइब्रेरी और कॉलेजों के लैब को सुदृढ़ कराना है. इसके साथ ही सेंट्रल लाइब्रेरी को 24 घंटे खुलवाना, छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करना और छात्रावासों के नवीनीकरण के साथ ही मेस की बेहतर सुविधा बहाल कराना हमारा प्रमुख मुद्दा है.जेंडर सेंसिटाइजेशन सेल और हेल्प डेस्क बहाल कराना हमारी प्राथमिकता
हृतिक रोशन, डीआइएसएचए
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए जेंडर सेंसिटाइजेशन को कमेटी अगेंस्ट सेक्सुअल हैरेसमेंट के रूप में पुनर्गठित करने के साथ ही हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर जारी करवाना हमारा प्रमुख मुद्दा है. छात्र संघ को मिलने वाले फंड को विद्यार्थियों के लिए पादर्शी रखने के साथ हर साल फीस वृद्धि पर रोक लगाना है. इसके साथ ही जाति आधारित भेदभाव के खिलाफ जाति विरोधी सेल का गठन करना हमारा प्रमुख चुनावी मुद्दा है.
छात्राओं की सुरक्षा के साथ ही उन्हे फ्री बस सेवा मुहैया कराने पर होगा जोर
विश्वजीत कुमार, आइसा
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों खासकर छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैंपस में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाना हमारा प्रमुख मुद्दा है. इसके साथ ही हॉस्टल में बेहतर सुविधा बहाल कराने के साथ ही मेस की व्यवस्था करना है. इसके अलावा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी को 24 घंटे खुलवाने के साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 24 घंटे मेडिकल फैसिलिटी और छात्राओं के लिए फ्री बस सेवा बहाल कराना हमारा प्रमुख मुद्दा है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है