22.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Mata Janki Mandir: पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर की अमित शाह इस दिन रखेंगे आधारशिला, 880 करोड़ की लागत से होगा तैयार

Mata Janki Mandir: पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर का निर्माण होने वाला है, जिसकी आधारशिला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रखेंगे. करीब 880 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर का निर्माण होगा. जहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ पर्यटकों के लिए भी कई सुविधाएं होंगी.

Mata Janki Mandir: अयोध्या में श्रीराम मंदिर की तर्ज पर सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर का निर्माण भव्य तरीके से होने वाला है. इस बीच बड़ा अपडेट सामने आया है कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माता जानकी मंदिर की आधारशिला रखेंगे. अगले महीने यानी कि, 8 अगस्त को अमित शाह मंदिर की आधारशिला रखेंगे. करीब 880 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर का निर्माण होगा. बता दें कि, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को मां सीता के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. जिसके बाद उन्होंने माता जानकी मंदिर के निर्माण को लेकर निरीक्षण भी किया.

नित्यानंद राय ने दी जानकारी

इस दौरान केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि, मां सीता के भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रखेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार होंगे. उन्होंने बताया कि, मां सीता के मंदिर निर्माण के बाद सीतामढ़ी का विकास राष्ट्रीय स्तर पर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सीतामढ़ी की धरती पर विशेष नजर है. आने वाले दिनों में सीतामढ़ी का विकास अयोध्या की तर्ज पर दिखने लगेगा.

न्यास समिति हुई थी गठित

याद दिला दें कि, पिछले दिनों राज्य सरकार ने श्री जानकी जन्म भूमि पुनौराधाम मंदिर न्यास समिति का गठन कर दिया था. बिहार हिन्दू धार्मिक न्यास अधिनियम, 1950 की धारा-32 की उपधारा (5) में उल्लेखित शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने इसका गठन किया था. इस समिति का अध्यक्ष राज्य के मुख्य सचिव को बनाया गया. जबकि उपाध्यक्ष विकास आयुक्त को बनाया गया है. इन दोनों के नेतृत्व में इस 9 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इस समिति के गठन से संबंधित अधिसूचना विधि विभाग ने जारी कर दी है.

9 सदस्यीय न्यास समिति में ये सभी शामिल…

यह भी बता दें कि, इस 9 सदस्यीय न्यास समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा सीतामढ़ी के उप-विकास आयुक्त को कोषाध्यक्ष, सीतामढ़ी के जिला पदाधिकारी को सचिव तथा पुनौराधाम मठ के महन्थ, पर्यटन विभाग के अपर मुख्य सचिव या प्रधान सचिव या सचिव, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव या प्रधान सचिव या सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव या प्रधान सचिव या सचिव और तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त को सदस्य बनाया गया. न्यास समिति के बैंक खाते का संचालन सचिव एवं कोषाध्यक्ष के स्तर से किया जाएगा.

Also Read: बिहार का टॉप क्रिमिनल टीटू धमाका दिल्ली से अरेस्ट, अनंत सिंह पर हुई फायरिंग में था शामिल

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

IIM गुवाहाटी

IIM गुवाहाटी की स्थापना को मंजूरी मिलने से क्या होगा?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub