23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एम्स में गार्ड पर धक्का-मुक्की का आरोप, जाम की सड़क

पटना एम्स में शुक्रवार को तब बवाल हो गया जब इलाज के लिए पहुंचे मरीजों और परिजनों ने ओपीडी बंद मिलने पर हंगामा कर दिया.

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ

पटना एम्स में शुक्रवार को तब बवाल हो गया जब इलाज के लिए पहुंचे मरीजों और परिजनों ने ओपीडी बंद मिलने पर हंगामा कर दिया. इतना ही नहीं मरीज के परिवार वाले एम्स में गार्ड द्वारा की गयी धक्का-मुक्की से नाराज होकर पटना एम्स के बाहर नेशनल हाइवे 98 को जाम कर दिया. एक बार पुलिस ने समझा-बुझाकर कर जाम हटवाया. कुछ देर बाद दोबारा सड़क जाम लगा दिया गया. एम्स प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई. दरअसल, इर्द-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर एम्स प्रबंधन ने ओपीडी सेवाएं बंद रखी थीं. दूर-दराज से इलाज कराने आये मरीज और परिजन जब लौटने लगे तो नाराजगी बढ़ गयी और मामला विवाद तक पहुंच गया. करीब 10:25 बजे इलाज कराने पहुंचीं 70 वर्षीय मालती देवी, निवासी परवलपुर (नालंदा), अपने पोते और बहू के साथ एम्स आयी. इसी दौरान सुरक्षा गार्ड से उनकी कहासुनी हो गयी और बात हाथापाई तक पहुंच गयी. आरोप है कि गार्ड ने उनके पति का कॉलर पकड़ लिया और मालती देवी को भी धक्का देकर बाहर निकालने लगा. इससे गुस्साये मरीजों और परिजनों ने हंगामा कर दिया और एम्स गेट के बाहर सड़क जाम कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel