18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना गोल्फ क्लब ओपन चैंपियनशिप में आदित्य ने जीता होटल मौर्या कप

52वीं पटना गोल्फ क्लब ओपन चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को देशभर के प्रमुख गोल्फ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे चुनौती दी. दूसरे दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा ने किया. इस मौके पर जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष मल्ल, आइओसीएल के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता वाइवी गिरी, ब्रिग सिद्धू, कर्नल मंजीत सिंह मौजूद रहे. आदित्य कल्याण ने होटल मौर्या कप जीता. एके शाही ने वूडेन स्पून ट्राॅफी पर कब्जा किया.

पटना़ 52वीं पटना गोल्फ क्लब ओपन चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को देशभर के प्रमुख गोल्फ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे चुनौती दी. सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने नौ होल में अपने खेल का प्रदर्शन किया, तो ज्यादा रैंकिंग वाले खिलाड़ियों ने 18 होल में अपनी दावेदारी पेश की. पटना गोल्फ क्लब के सचिव अरविंद सिंह ने बताया कि देशभर के खिलाड़ियों में इस चैंपियनयशिप को लेकर काफी उत्साह रहता है. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन 22 कैटेगरी में गोल्फरों ने अपनी दावेदारी पेश की. इसके पहले दूसरे दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा ने किया. इस मौके पर जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष मल्ल, आइओसीएल के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता वाइवी गिरी, ब्रिग सिद्धू, कर्नल मंजीत सिंह मौजूद रहे. आदित्य कल्याण ने होटल मौर्या कप जीता. एके शाही ने वूडेन स्पून ट्राॅफी पर कब्जा किया. सर्वो कप के लिए हुए मुकाबले में राजीव रंजन ने बाजी मारी. मास्टर एक त्रिवेदी ने पीकेजे मेनन कप, एनएस मतवाल ने प्रेसिडेंट शील्ड पर कब्जा किया. अखिल कोचर ने बैद्यनाथ कप, सचिन गुप्ता ने कैप्टंस कप, अमित केसरी ने जस्टिस केके बनर्जी कप, सिद्धार्थ बोइना ने पटना गोल्फ क्लब ट्राॅफी, राजीव झा ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कप को अपनी झोली में डाला. अंकित ने एमके सिन्हा कप हासिल किया. एसके शाही ने तक्षशिला कप, संजय कुमार ने तारा हाॅस्पिटल कप, बबिता कुमार ने पोटोन्स कप, रोशन शरण ने आरडी जोशी कप जीता. एसके ओझा को गोल्फर ऑफ द इयर का पुरस्कार मिला. निखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने गोल्फर ऑफ द इयर (सीनियर), बबिता ने गोल्फर ऑफ द इयर कप (लेडीज) जीता. एसके ओझा को पटना गोल्फ क्लब ट्राफी (इंडिविजुअल), एके शाही ने वूडेन स्पून, विवेक कुमार राणा ने लांगेस्ट ड्राइव, आलोक प्रकाश ने क्लोजेस्ट टू पिन और डाॅ पुष्कर प्रियदर्शी ने मिनिमम पुट ट्राॅफी जीता. महिला वर्ग में बबीता बनी गोल्फर ऑफ द इयर महिला वर्ग में पटना की बबीता कुमार को गोल्फर ऑफ द इयर चुना गया. इसके अलवा पोटांस कप के लिए भी बबीता कुमार को चुना गया. बबीता कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए बताया कि वह 15 वर्ष की उम्र से ही गोल्फ खेल रही हैं. गोल्फ मेरा पैशन है. सप्ताह में दो से तीन दिन पटना गोल्फ क्लब में प्रैक्टिस करने आती हूं. गोल्फर बोले, ऑक्सीजन बैंक है पटना गोल्फ क्लब गोल्फ चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियाें ने कहा कि पटना गोल्फ क्लब ऑक्सीजन बैंक है. पीपल, नीम सहित कई पेड़ ऐसे हैं जिससे ज्यादा ऑक्सीजन का उत्सर्जन होता है. उन्होंंने बताया कि यहां की हरियाली की वजह से यहां खेलते हुए काफी आनंद आता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel