मसौढ़ी . धनरूआ थाना क्षेत्र के अंजनी गांव में सोमवार की सुबह सड़क हादसे में 39 वर्षीय भेंड़र मांझी की मौके पर ही मौत हो गयी. वेंडर मांझी सुबह-सुबह घर से शौच के लिए निकले थे. गांव के पास सड़क किनारे चलते समय एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी.हादसे के बाद वाहन चालक स्कॉर्पियो समेत मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान अंजनी गांव निवासी लेंबू पासवान के पुत्र भेंड़र मांझी के रूप में हुई है.स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भेंड़र मांझी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

