23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतुहा में थर्मोकोल फैक्ट्री में लगी आग से एक करोड़ रुपये की क्षति

थाना क्षेत्र के दोस्त मोहम्मदपुर गांव में जाने वाली ग्रामीण सड़क के दक्षिण साहा फोम्स नामक फैक्ट्री में शुक्रवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी.

प्रतिनिधि, फतुहा थाना क्षेत्र के दोस्त मोहम्मदपुर गांव में जाने वाली ग्रामीण सड़क के दक्षिण साहा फोम्स नामक फैक्ट्री में शुक्रवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. फैक्ट्री में फोम से थर्मोकोल शीट्स का उत्पादन होता है. आग की चपेट में आने से कई मशीनें, कच्चा माल और तैयार थर्मोकोल पूरी तरह जलकर राख हो गये. इससे करीब एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी है.आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दो से तीन किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गयी. मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बहुत तेजी से फैल रही थी, जिसके कारण उन्हें तुरंत फैक्ट्री से बाहर निकलना पड़ा. इससे किसी की हताहत नहीं हुई है.

दमकल की 15 गाड़ियों ने तीन घंटे में आग पर पाया काबू :

लगभग 45 मिनट बाद घटना स्थल पर पटना , फुलवारी, दानापुर और फतुहा से दमकल की 15 गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया. इस घटना से फैक्ट्री को भारी क्षति पहुंची है. फैक्ट्री के पार्टनर मालिक मनीष ने बताया कि कई मशीनें, कच्चा माल और थर्मोकोल जलकर राख हो गये. इससे करीब एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी है.

फैक्ट्री के बाहर जुटी लोगों की भीड़ आग लगने के बाद फैक्ट्री के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. अगल-बगल के दूसरे फैक्ट्री के मजदूर भी भाग कर रोड पर आ गये. समय पर आग नहीं बुझती तो आसपास की फैक्ट्रियों को भी चपेट में ले लेता.

घटना के वक्त फैक्ट्री में थे 40-50 मजदूर

फैक्ट्री में कुल 40 से 50 मजदूर काम कर रहे थे. सभी सुरक्षित बाहर निकल गये. आनन-फानन में फतुहा थाने को आग लगने की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही, फतुहा एसडीपीओ अवधेश प्रसाद और प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel