प्रतिनिधि, मोकामा
घोसवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईं गांव में मांझी टोला निवासी एक महिला को फंसाने के लिए उसके घर में हथियार रखने का मामला प्रकाश में आया है. महिला सुलेखा देवी का आरोप है कि नन्दे यादव का पुत्र रामप्रवेश यादव उसके घर पर आता-जाता है. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और रामप्रवेश यादव ने उसके घर पर कट्टा और कारतूस रख दिया और पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. घोसवरी थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंच पुलिस ने सुलेखा देवी के घर से एक कट्टा और एक कारतूस बरामद कर लिया. अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली कि राम प्रवेश यादव महिला सुलेखा देवी के घर आता-जाता है. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और रामप्रवेश यादव ने महिला को फंसाने के लिए उसके घर पर कट्टा और कारतूस रख दिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपित रामप्रवेश यादव को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

