प्रतिनिधि, दनियावां
गुरुवार की शाम दनियावां बाजार में उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक महिला के गले के मंगलसूत्र को दो महिला चोर और एक पुरुष चोर ने मिलकर काट लिया. पीड़ित महिला ने मंगल सूत्र काटने वाली महिला को पकड़ लिया, जिसे उसके दो साथी उसे छुड़ाने का प्रयास किये. इसके बाद पीड़ित महिला सुंती देवी द्वारा हल्ला करने पर उसके दोनों साथी भाग गये , लेकिन ग्रामीणों ने चोर महिला को घेर कर उसकी पिटाई शुरू कर दी और उसके पास से चोरी गया मंगलसूत्र बरामद कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीट रही महिला को ग्रामीणों के भीड़ से छुड़ाकर दनियावां थाना ले गयी. जिससे महिला मॉब लिंचिंग की शिकार होने से बच गयी. गिरफ्तार महिला नालंदा जिला के एकंगर सराय थाना क्षेत्र की रहने वाली है. तीनों आरोपित बाइक से आये थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

