मसौढ़ी. अनुमंडल कार्यालय में अनुबंध पर कार्यरत विधि विशेषज्ञ पूजा कुमारी पर कर्मियों को झूठे केस में फंसा देने, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला प्रकाश में आया है. डीसीएलआर कोमल किरण के निर्देश के आलोक में डीसीएलआर कार्यालय के कर्मी सह अनुमंडल कालोनी निवासी प्रीतम कुमार ने विधि विशेषज्ञ पूजा कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि विधि विशेषज्ञ पूजा कुमारी कार्यालय में कर्मियों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करती है. आरोप है कि वह बीते नौ सितंबर को प्रभारी प्रधान लिपिक उमेश प्रसाद से अवलोकन करने के बहाने गोपनीय संचिका की मांग की और संचिका लेकर चली गयी. जब परिचारी अमित कुमार को उक्त संचिका लाने के लिए उनके पास भेजा गया तो वह उसके पहले ही कार्यालय छोड़ जा चुकी थी. बाद में वह वापस संचिका लेकर आया. आरोप है कि कर्मियों पर अनावश्यक दबाव बनाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

