35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में गाद से गंगा का प्रवाह बाधित : राजीव रंजन सिंह

गंगा में गाद की समस्या पर होगा दो दिवसीय सम्मेलन कल से नयी दिल्ली : गंगा में गाद की समस्या के समाधान को लेकर बिहार सरकार की ओर से दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राज्य के सीएम नीतीश कुमार भी हिस्सा लेंगे. गुरुवार से शुरू होने वाले […]

गंगा में गाद की समस्या पर होगा दो दिवसीय सम्मेलन कल से
नयी दिल्ली : गंगा में गाद की समस्या के समाधान को लेकर बिहार सरकार की ओर से दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राज्य के सीएम नीतीश कुमार भी हिस्सा लेंगे. गुरुवार से शुरू होने वाले सम्मेलन में गंगा की अविरलता प्रभावित न हो इस पर विचार किया जायेगा.
सम्मेलन का महत्व इसलिए भी ज्यादा है कि सीएम नीतीश कुमार कई मौके पर कह चुके हैं कि गंगा की अविरलता बिना गाद की समस्या को दूर किये पूरी नहीं की जा सकती है. गाद की समस्या के कारण इसकी प्रवाह में बाधा आ रही है. पानी की कमी के कारण नदी के बीच में टापू उभर आये हैं. बिहार में गंगा की कुल प्रवाह दूरी 525 किमी है. घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला बलान, कोसी, कर्मनाशा, सोन व पुनपुन इसकी सहायक नदियां है. गाद के कारण गंगा की गहराई कम हो गयी है.
ये सहायक नदियां गंगा के अविरल प्रवाह में अहम योगदान देती है. गंगा की अविरलता से ही इसे निर्मल बनाया जा सकता है. गंगा तट की जमीन काफी उपजाऊ है और इसके आसपास घनी आबादी रहती है. लेकिन गाद जमा होने के कारण कम वर्षा में ही बाढ़ आ जाती है और इससे राज्य में हर साल बड़े पैमाने पर जान-माल की हानि होती है. इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में गंगा की अविरलता में बाधक गाद-समस्या एवं समाधान विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
आयोजन के विषय में बोलते हुए बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि विशेषज्ञों, सामाजिक और धार्मिक लोगों की राय के आधार पर गाद की समस्या दूर करने के उपाय खोजने की कोशिश की जायेगी. गंगा नदी पर बिजली और सिंचाई के लिए कई डैम बनाये गये हैं और इसके कारण नीचे के इलाके में पानी कम छोड़े जाने से प्रवाह बाधित हो रहा है.
इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसमें स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, सामजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे, पर्यावरणविद् राजेंद्र अग्रवाल, जलपुरुष राजेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जी गोपाल गौड़ा आदि शामिल होंगे. सम्मेलन का आयोजन 18-19 मई को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें