14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू चले नीतीश की राह, विपक्ष को एकजुट करने के लिए सोनिया से करेंगे मुलाकात

पटना : राष्ट्रपति चुनाव में गैर भाजपा दलों की गोलबंदी और साझा उम्मीदवार को लेकर जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात के अगले दिन राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी देश में भाजपा के खिलाफ अभियान शुरू करने की घोषण की है. शुक्रवार को लालू प्रसाद ने कहा कि 2019 […]

पटना : राष्ट्रपति चुनाव में गैर भाजपा दलों की गोलबंदी और साझा उम्मीदवार को लेकर जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात के अगले दिन राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी देश में भाजपा के खिलाफ अभियान शुरू करने की घोषण की है. शुक्रवार को लालू प्रसाद ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देने और गैर भाजपा दलों को एकजूट करने के लिए वह बिहार के तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर पर महागंठबंधन की पहल करेंगे. इस संबंध में लालू प्रसाद अगले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष से उन्होंने इस संबंध में बातचीत की है. लालू प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद देश में भाजपा के खिलाफ बड़ी गोलबंदी की तैयारी होगी.
गैर भाजपा दलों को एकजुट करने के लिए राजद प्रमुख करेंगे पहल
लालू प्रसाद ने कहा कि गैर सांप्रदायिक पार्टियां गोलबंद नहीं हुईं तो भाजपा देश और समाज में नफरत का जहर तेजी से फैलाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि सोनियां गांधी से इस संबंध में पिछले सप्ताह बात हुई है. इस सिलसिले में वह उनसे मिलने दिल्ली जायेंगे. अपने सरकारी आवास पर शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में राजद प्रमुख ने कहा कि लालबत्ती को लेकर जो फैसला आया है, वह उसका स्वागत करते हैं. लालबत्ती लगाकर चलने से नेताओं को खतरा रहता है. नहीं रहना ही ठीक है. राजद प्रमुख ने बताया कि देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के अनुसार विपक्ष का एकजुट होना आवश्यक है.
गैर सांप्रदायिक पार्टियों को एक मंच पर लाने के बाद ही भाजपा को रोका जा सकता है. गौरतलब है कि दो महीने बाद जुलाई महीने में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सहमति बनाने की पहल कर चुके हैं. लालू प्रसाद के बयान को इसी सिलसिले में जोड़ कर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

PM मोदी के खिलाफ महागठबंधन की कवायद तेज, सोनिया से मिले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें