पटना : दिल्ली प्रदेश जदयू ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव में अपने 111 उम्मीदवार उतारे हैं. पहली बार दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ रही पार्टी ने अपना फोकस पूर्वांचल और प्रवासी बिहारी आबादी पर किया है.
चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी पहुंचेंगे. नौ अप्रैल को नीतीश कुमार की दिल्ली में दो चुनावी सभाएं होनी हैं. एक गुरारी इलाके में और दूसरा बदरपुर में सभा होगी. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली के प्रभारी संजय झा ने कहा कि महज तीन माह पहले री लांच हुई पार्टी नगर निगम चुनाव को लेकर खासा उत्साहित है. जदयू ने जितने भी उम्मीदवार उतारे हैं सभी दमखम वाले हैं.
