पटना: जक्कनपुर के पुरंदरपुर से एक स्कूली छात्रा गायब हो गयी. परिजनों ने स्थानीय दो युवकों पर उसे गायब करने का संदेह जताते हुए जक्कनपुर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस उन युवकों के आवास पर पहुंची. एक युवक के घर से छात्र की साइकिल बरामद कर ली गयी. उन युवकों ने पुलिस को बताया कि वह छात्रा उसकी दोस्त है और उसके घर पर साइकिल लगा कर गयी थी. लेकिन, वह कहां गयी है, उसे जानकारी नहीं है.
पुलिस फिलहाल दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि छात्र रविवार को अपने घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी. छात्रा का परिवार उसी मुहल्ले में किराये का मकान लेकर रहता है. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि उन दोनों युवकों के घर पर हमेशा उनकी उम्र से बड़े लोगों का आना-जाना रहता है और लक्जरी गाड़ियां भी लगती हैं.
वे युवक हमेशा एक नयी लड़की के साथ देखे जाते हैं, जिसके कारण यह आशंका जतायी जा रही है कि उन युवकों ने तो कहीं छात्रा को दूसरे जगह नहीं भेज दिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल अभी कुछ भी कहना कठिन है. युवकों द्वारा दिये गये बयान का सत्यापन किया जा रहा है कि वे लोग झूठ बोल रहे है या सच. छानबीन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है.