पटना : राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नेशनिवारको मोदी सरकार परहमलाकरते हुए कहा कि भाजपा झूठ बोलने वाली संस्था है. लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीपरनिशाना साधते हुए कहा कि बिहारविस चुनाव के पूर्व किये अपने एक भी वायदे को उन्होंने पूरा नहीं किया है.
शनिवार को मुंबई से लौटने वक्त पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करतेहुए राजद सुप्रीमो नेयहबातें कहीं. लालू प्रसाद ने कहा कि महंगाई के लिए केंद्र की सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है. राजद सुप्रीमो ने सांसदों द्वारा ग्राम गोद लेने वाली योजना पर भी सवाल खड़े किये.
साथ ही उत्तर प्रदेश के कैरोना की घटना के लिए भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह भाजपा की चुनाव की तैयारी है. भाजपा पर देश तोड़ने का अारोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को उत्तर प्रदेश से हर हाल में भगाना है और आरएसएस मुक्त भारत बनाना है.