12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने बिहार टॉपर घोटाला मामले में बीजेपी पर बोला हमला

पटना : विरोधियों पर पलटवार करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के टॉपर घोटाले के सरगना बच्चा राय का एक फोटोग्राफ जारी कर उनकी निकटता दिखाने का प्रयास किया है. लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री के ट्विटर अकाउंट पर फोटोग्राफ जारी […]

पटना : विरोधियों पर पलटवार करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के टॉपर घोटाले के सरगना बच्चा राय का एक फोटोग्राफ जारी कर उनकी निकटता दिखाने का प्रयास किया है. लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री के ट्विटर अकाउंट पर फोटोग्राफ जारी किया है और भाजपा से ‘‘सच्चाई” बताने को कहा है. राजद सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में कहा कि इस पर भाजपा को क्या कहना है? याद कीजिए इस मंत्री के घर से करोडों रुपये जब्त किये गये, यह धन किसका था?” उनके बेटे और उपमुख्यमंत्री ने नवादा से सांसद और एमएसएमई के केंद्रीय राज्यमंत्री सिंह पर हमला किया.

तेजस्वी ने भी किया ट्वीट

तेजस्वी ने ट्वीट किया कि मुख्य आरोपी बच्चा राय का केंद्रीय मंत्री से सौहार्दपूर्ण संबंध है जो टॉपर छात्रों को पुरस्कार बांटने के लिए नियमित रूप से उनके कॉलेज के समारोह में हिस्सा लेते हैं.” उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘संभवत: उनके उत्साहवर्द्धन से इस कॉलेज में सभी फर्जी काम होते हैं. मोदी जी के मंत्री दोषी के साथ एक मेडिकल कॉलेज भी खोलना चाहते थे।” वैशाली जिले में विवादास्पद विशुन राय कॉलेज के सचिव सह प्रिंसिपल बच्चा राय को बिहार इंटरमीडिएट मेधा घोटाले का मुख्य आरोपी बताया जाता है जिसको लेकर देश भर में राज्य की काफी बदनामी हुई है.

शनिवार को गिरफ्तार हुआ था बच्चा राय

कला और विज्ञान के विवादास्पद टॉपर क्रमश: रुबी राय और सौरभ श्रेष्ठ, बच्चा राय के कॉलेज के हैं. भाजपा बच्चा राय और लालू प्रसाद के बीच निकट संबंध के आरोप लगाती रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार चुनावों में राय ने तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के लिए लालू से ज्यादा काम किया था. भाजपा पर लालू और तेजस्वी के हमले के बाद से बिहार की राजनीति में आरोप, प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें