पटना : राज्यसभा की पांच सीटों के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर सोमवार को महागंठबंधन के सभी चारों उम्मीदवारों ने अपना परचा दाखिल कर दिया. इस चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी और बिहार विधानसभा के सचिव रामश्रेष्ठ राय के कक्ष में जदयू से शरद यादव व आरसीपी सिंह और राजद से मीसा भारती व राम जेठमलानी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मौके पर मुख्यमंत्री व जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण मौजूद थे.
भाजपा के गोपाल नारायण सिंह मंगलवार को अपना नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और तीन जून तक नाम वापस लेने का अंतिम दिन निर्धारित है.
अंतिम दिन छठे उम्मीदवार के नामांकन नहीं होने की स्थिति में तीन जून को नाम वापसी का समय बीत जाने के बाद सभी पांचों दलीय उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचित की घोषणा कर दी जायेगी.
विधान परिषद के लिए भी जदयू-राजद-कांग्रेस उम्मीदवारों ने भरा परचा
विधान परिषद की सात सीटों के लिए भी जदयू, राजद और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपना परचा दाखिल कर दिया. जदयू की ओर से गुलाम रसूल बलियावी व सीपी सिन्हा, राजद की ओर से रणविजय सिंह व कमर आलम और कांग्रेस की ओर से तनवीर अख्तर ने परचा भरा. इस मौके पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और जदयू की ओर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह मौजूद थे. राज्यसभा व विधान परिषद् चुनाव के लिए जदयू ने अपने चारो (दो-दो) उम्मीदवारों के चार-चार सेट फॉर्म भरवाये और उसमें 40 प्रस्तावक बने. वहीं, राजद और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के दो-दो सेट परचा भरवाये.
राज्यसभा और बिहार विधान परिषद की जो भी सीटें हैं, उसी के अनुसार महागंठबंधन ने उम्मीदवार उतारे हैं. उन्होंने कहा िक चुनाव में उतरे सभी उम्मीदवार जीतेंगे.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
