सीवान / बेगूसराय : सीवान में हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक घटना जिले के चैनपुर छितौनी की बतायी जा रही है. बोलेरो में सवार सभी लोग एक बारात से लौट रहे थे. तेज रफ्तार में चल रही बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी जिसमें सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीन लोगों की जान चली गयी.
लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच कर रही है.स्थानीय लोगों के मुताबिक बोलेरो काफी तेज रफ्तार में थी. ड्राइवर ने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत
वहीं दूसरी ओर बेगूसराय जिले के खोदाबंदपुर के नकटा पासवान टोला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां घर की दीवार गिरने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गयी है. घटना में आधे दर्जन लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. हादसा उस वक्त हुआ जब घर के सभी लोग सो रहे थे. मृतकों में नकटा पासवान टोला के सागर पासवान, गंगा पासवान और विनोद पासवान शामिल हैं.