Bihar News: बिहार सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. राज्य में 66,108 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 38,733 नियमित और 27,375 मानदेय आधारित नियुक्तियां शामिल हैं. साथ ही, नए मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों और ट्रॉमा सेंटरों की भी घोषणा की गई है.
स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा में 20,036 करोड़ रुपए के बजट के साथ बड़ी बहाली योजना की घोषणा की. बीपीएससी के जरिए 1,827 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी. बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा 3,623 स्पेशलिस्ट डॉक्टर, 667 मेडिकल अफसर और 808 डेंटिस्ट बहाल किए जाएंगे. 11925 पारा मेडिकल कर्मी और 19110 ANM-GNM-ट्यूटर की नियुक्ति होगी. 26325 आशा कार्यकर्ता और 1050 आशा फैसिलिटेटर को मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा.
बिहार में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज
सरकार ने घोषणा की है कि बांका, अररिया, खगड़िया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद और कैमूर में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. गोपालगंज, मोतिहारी और सहरसा में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण तुरंत शुरू होगा. इस फैसले से बिहार के 31 जिलों में कुल 34 सरकारी मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे. हालांकि, अरवल, शिवहर, लखीसराय और शेखपुरा अभी भी मेडिकल कॉलेज से वंचित रहेंगे.
स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) में पहले चरण में 2,000 बेड का अस्पताल जल्द शुरू होगा. 1500 नए अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा. बेगूसराय और नवादा में कैंसर अस्पताल स्थापित किए जाएंगे. पटना (बिक्रम), कैमूर (मोहनिया) और औरंगाबाद (करहरा) में ट्रॉमा सेंटर शुरू किए जाएंगे. राज्य के सरकारी अस्पतालों में 900 करोड़ की फ्री दवा दी गई, जिससे बिहार देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है. जच्चा-बच्चा को सरकारी अस्पताल तक लाने के लिए स्पेशल एंबुलेंस सेवा शुरू होगी.
Also Read: पटना के मशहूर हरि लाल मिष्ठान भंडार का मालिक गिरफ्तार, IT रेड में घर से मिली महंगी विदेशी शराब
स्वास्थ्य क्षेत्र में PPP मॉडल और निजी निवेश को बढ़ावा
सरकार ने PPP (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर नए मेडिकल कॉलेजों को विकसित करने की नीति पर भी काम शुरू कर दिया है. इसके तहत, निजी क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा.