22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3009 युवाओं को मिली ऑन द स्पॉट जॉब

3009 युवाओं को मिली ऑन द स्पॉट जॉब नियोजन मेले में उत्तर प्रदेश से भी शामिल हुए युवा12575 लोगों ने जमा किया बायोडाटा3009 को मिला नियुक्ति पत्र 33 कंपनियों में 35 सौ से अधिक थी वेकैंसी बायोडाटा जमा करनेवालों की चलती रहेगी नियुक्ति की प्रोसेस लाइफ रिपोर्टर. पटनाशिक्षित युवाओं को कैरियर के बेहतर विकल्प मुहैया […]

3009 युवाओं को मिली ऑन द स्पॉट जॉब नियोजन मेले में उत्तर प्रदेश से भी शामिल हुए युवा12575 लोगों ने जमा किया बायोडाटा3009 को मिला नियुक्ति पत्र 33 कंपनियों में 35 सौ से अधिक थी वेकैंसी बायोडाटा जमा करनेवालों की चलती रहेगी नियुक्ति की प्रोसेस लाइफ रिपोर्टर. पटनाशिक्षित युवाओं को कैरियर के बेहतर विकल्प मुहैया कराने के मकसद से सोमवार को पटना कॉलेज में स्टूडेंट्स ने भाग्य आजमाया. कुछ युवाओं ने इसमें भाग लेकर रोजगार की ताजा संभावनाओं का भी पता लगाया. मेले में उद्योगों की जरूरतों के आधार पर स्टूडेंट्स को अपनी योग्यता का मूल्यांकन करने का मौका मिला. विभिन्न क्षेत्रों से आयी कंपनियों ने नये टैलेंट को तलाशा. इनमें मार्केटिंग, सेल्स एग्जीक्यूटिव, आइटी और कंप्यूटर के क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लिया. यह फेयर बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित हुआ था. नियोजन पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि इस मेले में 33 कंपनियों ने भाग लिया है. कई बेहतर पोस्ट के लिए 3009 के अलावा और भी स्टूडेंट्स को सलेक्ट किया गया है. इन सभी का प्रोसेस चलता रहेगा. कंपनियां उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलायेंगी. 12575 स्टूडेंट्स ने जमा किया बायोडाटा जॉब फेयर में करीब 35 सौ से अधिक वेकैंसी में 12575 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लेकर विभिन्न कंपिनयों में अपना बायोडाटा दिया. इसमें कई लोगों का इंटरव्यू भी लिया गया. जिनमें से ऑन द स्पॉट तीन हजार नौ लोगों को कंपनी ने जॉब के लिए सिलेक्ट किया है और नियुक्ति पत्र दे दिया है. इसमें विभिन्न यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के साथ-साथ बिहार व दूसरे राज्य जैसे उत्तर प्रदेश के बहुत सारे स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह फेयर पांच बजे समाप्त हुआ. इनमें हीरो मोटर कॉर्प हरिद्वार, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस (नयी दिल्ली), भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस (पटना), मैक्स लाइफ (पटना), कोटेक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस (पटना), सिमेज, पीपल ट्री के साथ कई सिक्यूरिटी और इंश्योरेंस कंपनियों के साथ कुल 33 कंपनियों ने युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाये. जॉब फेयर में इंटर उच्च शिक्षा अभ्यर्थियों के अलावा आइटीआइ, डिप्लोमा, प्रोफेशनल, बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमसीए, बीटेक, आदि कोर्स करने वाले आवेदकों को नौकरी मिली. इसमें पांच से 25 हजार प्रतिमाह तक की सैलरी दी गयी. बातचीत युवाओं से स्कॉपिक्स इंडिया में सेल्स एक्जीक्यूटिव की जॉब मिली है. अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई चल रही है. पढ़ाई करते हुए जॉब भी करना है. काफी खुशी हो रही है. यह पहली जॉब प्राप्त हुई है. संजीव कुमार, पटनास्कॉपिक्स इंडिया में टेली कॉलर में जॉब मिली है. मंगलवार को बुलाया गया है. जॉब पा कर काफी खुशी हो रही है. मैं कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद अभी बैंक की तैयार कर रही हूं. ज्योत्सना,पटेल नगर टेक्नोक्रैट इंडस्ट्री में असिस्टेंट एचआर के लिए जॉब मिली है. मैंने कंपनी की प्रोफाइल देख कर बायोडाटा जमा किया था. इससे पहले मैं बिरला सन लाइफ में ट्रेनिंग कर चुकी थी. उसी के आधार पर यहां वरीयता दी गयी.श्रावणी, अनिसाबादस्कॉपिक्स इंडिया में ट्रेड मैन के लिए चुना गया है. यहां पर ऑन द स्पॉट जॉब मिलने से काफी उम्मीदें जगी है. इस तरह के नियोजन मेेले से युवाओं में उम्मीद की किरण जागृत होती है. जमुई से यहां मैं जॉब के लिए आया और सफलता भी मिली दिलीप, जमुई नियोजन मेले में शामिल हो कर काफी अच्छा लगा रहा है. मेले में अधिक-से-अधिक कंपनियां आये, इसके लिए श्रम विभाग को देखना चाहिए. मैं यहां यूपी से जॉब के लिए आया हूं. मनीष, यूपीबांका से आया हूं. मुझे कमांडेट सिक्यूरिटी कंपनी में जॉब मिली है. काफी भागदौड़ करने के बाद सफलता प्राप्त हुई. नियोजन मेले में कई स्थान पर बायोडाटा जमा किया था. संजय कुमार दास, बांका खास रहा मेला, दूसरे राज्य से भी आये स्टूडेंट्स मेले में इस बार काफी संख्या में रोजगार की इच्छा रखने वाले युवाओं ने भाग लिया. बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ इस बार यूपी के भी कई युवा नियोजन मेले में शामिल हुए. नियोजन मेले में शामिल होने वाले एक युवक ने कहा कि वहां इस तरह नियोजन का कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है. इसलिए दोस्त से मालूम हुआ कि पटना में नियोजन मेला लगने वाला है, तो मैं चला आया. यहां आकर सिक्यूरिटी कंपनी में जॉब मिला है. काफी अच्छा लग रहा है जॉब पा कर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें