पटना: पिछले दिनों राजधानी सहित पूरे सूबे में बारिश के साथ बर्फ भी गिरे थे. इससे मौसम सुहावना हो गया था और लोगों को गरमी से राहत मिल रही थी.
लेकिन, अब धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 37.4 व न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया, जो बुधवार से क्रमश: 2.4 व 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
इससे पहले बुधवार को भी मंगलवार की अपेक्षा अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी थी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन के मुताबिक आनेवाले दो-चार दिनों में दिन व रात के तापमान में और बढ़ोतरी होगी. इससे लोग अधिक गरमी महसूस करेंगे.