शोध व प्रशिक्षण निदेशालय के निदेशक निकुंज नारायण ने बताया कि 18 विषयों पर 1060 शिक्षकों की बहाली होगी. 1060 में से आधे 530 पदों पर नियोजित शिक्षकों की और 530 पदों पर वैसे अभ्यर्थियों की बहाली होगी, जो नियोजित शिक्षक नहीं हैं. इसमें सभी अभ्यर्थियों को एमए-एमएड होना अनिवार्य होगा.
यह बहाली राज्य के सभी छह बीएड कॉलेज समेत कुल 66 डायट व प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में की जायेगी. इन कॉलेजों में पिछले कई सालों से शिक्षकों के पद खाली हैं. ट्रेनिंग कॉलेजों में शिक्षकों के आधे पद नियोजित शिक्षकों के लिए आरक्षित किये गये हैं. जो नियोजित शिक्षक हैं और एमए-एमएड की डिग्री उनके पास है, वे इसमें आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए बीपीएससी अब आवेदन देने के लिए विज्ञापन निकालेगी.