– इस बार सबसे अधिक 7692 संस्थानों ने किया आवेदन
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) के तहत दी जाने वाली इंडिया रैंकिंग 2025 में इस बार सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटियों, कॉलेजों, आइआइटी और उच्च शिक्षण संस्थानों ने आवेदन किया है. इस बार रैंकिंग का 10वां संस्करण होगा. पिछले साल कुल 6517 संस्थानों ने आवेदन किया था, इस बार यह संख्या बढ़कर 7692 हो गयी है. इस संस्थान ने अलग-अलग कैटोगरी में आवेदन किया है, इस तरह से 7692 यूनीक और कुल 14176 रजिस्ट्रेशन है. बिहार ने एनआइआरएफ के लिए 250 से अधिक शिक्षण संस्थानों ने आवेदन किया है. ओवर ऑल श्रेणी के लिए राज्य से 65 से अधिक संस्थान शामिल हुए हैं. वहीं, कॉलेज श्रेणी में 155 से अधिक कॉलेज शामिल हुए हैं. इंजीनियरिंग में 15 और मैनेजमेंट श्रेणी में भी 15 से अधिक संस्थानों ने आवेदन किया है. फॉर्मेसी से पांच व कृषि से दो संस्थानों ने आवेदन किया है. इस बार इंजीनियरिंग, मेडिकल, सामान्य डिग्री कॉलेजों से बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. जून में रैंकिंग जारी कर दी जायेगी. इस बार कई नये पैरामीटर जोड़े गये हैं. सस्टेनेबििटी रैंकिंग को भी लागू किया जा रहा है, जिसमें उच्च शिक्षा संस्थानों के पर्यावरण और सामाजिक प्रभावों के असर को देखा जायेगा. सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ पर्यावरण क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले संस्थानों को भी रैंकिंग मिलेगी. पिछले साल स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज, ओपन यूनिवर्सिटीज, स्किल यूनिवर्सिटीज की कैटोगरी जोड़ी गयी थी. इंडिया रैंकिंग की शुुरुआत के बाद से टॉप 100 संस्थानों को ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग और कॉलेज कैटोगरीज में रैंकिंग दी जायेगी. इस बार इन श्रेणियों के अलावा रिसर्च इंस्टिट्यूशंस, इनोवेशन इंस्टिट्यूशंस, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फॉर्मेसी, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, लॉ, मेडिकल, डेंटल, एग्रीकल्चर एंड अलाइड सेक्टर्स के संस्थानों को भी रैंक किया जायेगा. पिछले कुछ वर्षों से ओवरऑल कैटोगरी में टॉप 10 में ज्यादातर आइआइटी हो रहते हैं. वहीं, मेडिकल और फॉर्मेसी में एम्स टॉप पर रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है