Advertisement
रिसेप्शन के लिए मछली लाने जा रहे दूल्हे की मौत
भगवानपुर/सराय : सराय थाना क्षेत्र के पुराना बाजार के समीप हाइवे पर बस एवं बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की शादी शनिवार की रात हुई थी. रविवार को उसके यहां भोज का आयोजन था. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड […]
भगवानपुर/सराय : सराय थाना क्षेत्र के पुराना बाजार के समीप हाइवे पर बस एवं बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की शादी शनिवार की रात हुई थी. रविवार को उसके यहां भोज का आयोजन था.
दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड को जाम कर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. मृतक के परिजनों को मौके पर ही पारिवारिक लाभ एवं अन्य सहायता दी गयी. इसके बाद रोड लोगों ने जाम हटाया. सराय थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सदर थाने के अफजलपुर धोबघटी निवासी रामजी साह के पुत्र छोटू साह की मौत बस से कुचल कर हो गयी.
इस दुर्घटना में घायल गोरौल के राजकुमार साह को पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया गया कि छोटू एवं राजकुमार अपनी बाइक पर सवार होकर सराय बाजार से मछली लाने जा रहे थे. इसी दौरान मोतिहारी से पटना जा रही एक बस ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये. इलाज के लिए अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में छोटू की मौत होगयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ रोड जाम कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement