उदाकिशुनगंज प्रखंड के परिहारपुर गांव में हुई घटना उदाकिशुनगंज (मधेपुरा). प्रखंड अंतर्गत परिहारपुर गांव में मंगलवार को दयानंद साह के घर में गैस सिलिंडर में आग लग गयी. आग लगने के बाद सिलिंडर के फट जाने से बर्फ फैक्टरी पूरी तरह जल गयी. वहीं, परिसर में मौजूद छह घर भी जल गये. आग बुझाने के क्रम में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है. सीओ श्यामानंद झा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को क्षति आकलन के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है. प्रभावितों को नियमानुकूल मुआवजा दिया जायेगा. इस अग्निकांड में लाखों की परिसंपत्ति एवं नकदी भी जल गयी. मौके पर दमकल के पहुंच जाने के कारण आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह उक्त गांव के दयानंद साह की पत्नी रसोई गैस पर खाना पका रही थी. इसी क्रम में गैस सिलिंडर फट गया. देखते ही देखते आग की लौ ऊपर उठने लगी और घर के कई हिस्सों में आग लग गयी. इसी बीच पूर्व मुखिया कंतला शर्मा ने दमकल प्रभारी ददन सिंह को घटना की जानकारी दी. समय रहते घटनास्थल पर दमकल को पहुंच जाने से गांव के कई अन्य घर जलने से बच गये. तब तक में दयानंद साह के घर के अलावे उनका बर्फ फैक्टरी, मिथिलेश साह, दिलीप साह का घर जल गया. जिससे पांच से छह लाख रुपये का नुकसान हुआ. वहीं, आग बुझाने के क्रम में अखिलेश की 24 वर्षीया पत्नी पिंकी देवी, ग्रामीण रमेश ठाकुर झुलस गये.
सिलिंडर फटा, बर्फ फैक्टरी सहित छह घर जले, दो लोग झुलसे
उदाकिशुनगंज प्रखंड के परिहारपुर गांव में हुई घटना उदाकिशुनगंज (मधेपुरा). प्रखंड अंतर्गत परिहारपुर गांव में मंगलवार को दयानंद साह के घर में गैस सिलिंडर में आग लग गयी. आग लगने के बाद सिलिंडर के फट जाने से बर्फ फैक्टरी पूरी तरह जल गयी. वहीं, परिसर में मौजूद छह घर भी जल गये. आग बुझाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement