33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानें कहीं खुलीं, तो कहीं बंद

पटना: भाजपा के बिहार बंद के कारण शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान कहीं बंद रहे, तो कहीं खुले.हालांकि शाम होते-होते राजधानी की लगभग दुकानें खुल गयीं.पटना जंकशन स्थित न्यू मार्केट, महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स, खेतान मार्केट, बाकरगंज, एक्जिबिशन रोड समेत अन्य जगहों की दुकानें खुली रहीं. वहीं डाकबंगला चौराहे की दुकानें, बाकरगंज स्थित ज्वेलरी मार्केट, दलदली रोड […]

पटना: भाजपा के बिहार बंद के कारण शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान कहीं बंद रहे, तो कहीं खुले.हालांकि शाम होते-होते राजधानी की लगभग दुकानें खुल गयीं.पटना जंकशन स्थित न्यू मार्केट, महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स, खेतान मार्केट, बाकरगंज, एक्जिबिशन रोड समेत अन्य जगहों की दुकानें खुली रहीं. वहीं डाकबंगला चौराहे की दुकानें, बाकरगंज स्थित ज्वेलरी मार्केट, दलदली रोड स्थित किराना दुकान, हथुआ मार्केट समेत कई जगहों की दुकानें बंद रहीं.

यहां खुली रहीं दुकानें
पटना जंकशन स्थित न्यू मार्केट, महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स, खेतान मार्केट, बाकरगंज, एक्जिबिशन रोड, कदमकुआं.

यहां बंद रहीं दुकानें
डाकबंगला चौराहा स्थित आसपास की दुकानें, बाकरगंज स्थित मार्केट, दलदली रोड, हथुआ मार्केट, बोरिंग रोड, मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स

बैंकों में ग्राहकों की भीड़ कम
बंद में राजधानी की बैंक शाखाएं तो खुलीं, लेकिन ग्राहकों की भीड़ कम थी. बैंककर्मी आराम से अपना काम निबटा रहे थे. एसबीआइ की पटना मुख्य शाखा, मौर्या लोक, गोविंद मित्र, पीएनबी की गांधी मैदान शाखा, राजीव नगर शाखा समेत अन्य बैंकों की शाखाओं में लोगों की भीड़ काफी कम रही.

पीयू में असर नहीं
पटना विवि कार्यालय समेत सभी कॉलेजों में बंद का असर नहीं रहा. सभी काउंटर खुले थे. एडमिशन फॉर्म लेने से लेकर अन्य कार्य निबटाये गये. पटना कॉलेज, वाणिज्य कॉलेज, दरभंगा हाउस, सायंस कॉलेज, बीएन कॉलेज, मगध महिला कॉलेज के काउंटर खुले हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें