23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना : अब 31 मार्च तक 24 ट्रेनें सप्ताह में एक दिन रद्द

सुरक्षित व निर्धारित समय से ट्रेनों की आवाजाही को लेकर बढ़ायी गयी तिथि पटना : कुहासे में सुरक्षित व निर्धारित समय से ट्रेनों की आवाजाही को लेकर रेलवे ने 16 दिसंबर 2019 से 29 फरवरी 2020 तक दर्जनों ट्रेनों को पूर्णत: व एक दर्जन ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन रद्द किया था. अब रेलवे […]

सुरक्षित व निर्धारित समय से ट्रेनों की आवाजाही को लेकर बढ़ायी गयी तिथि
पटना : कुहासे में सुरक्षित व निर्धारित समय से ट्रेनों की आवाजाही को लेकर रेलवे ने 16 दिसंबर 2019 से 29 फरवरी 2020 तक दर्जनों ट्रेनों को पूर्णत: व एक दर्जन ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन रद्द किया था. अब रेलवे ने रद्द की तिथि को बढ़ा कर 31 मार्च 2020 तक कर दिया है.
इससे पूर्व मध्य रेल आने व गुजरने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस सहित 12 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें सप्ताह में एक दिन रद्द रहेंगी. 10 मार्च को होली का त्योहार है. इस त्योहार को लेकर दूसरे शहरों में रहने वाले बड़ी संख्या लोग आते-जाते हैं. इससे ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन भी चलाती है.
इन तिथियों को इन जगहों के लिए रद्द की गयी हैं ट्रेनें
ट्रेन कहां से-कहां तक रद्द के दिन रद्द की तिथि
12023 हावड़ा-पटना गुरुवार 5, 12, 19 व 26 मार्च
12024 पटना-हावड़ा गुरुवार 5, 12, 19 व 26 मार्च
12365 पटना-रांची शुक्रवार 6, 13, 20 व 27 मार्च
12366 रांची-पटना शुक्रवार 6, 13, 20 व 27 मार्च
12393 राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली बुधवार 4, 11, 18 व 25 मार्च
12394 नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर गुरुवार 5, 12, 19 व 26 मार्च
12397 गया-नयी दिल्ली सोमवार 2, 9, 16, 23 व 30 मार्च
12398 नयी दिल्ली-गया मंगलवार 3, 10, 17, 24 व 31 मार्च
12561 जय नगर-नयी दिल्ली गुरुवार 5, 12, 19 व 26 मार्च
12562 नयी दिल्ली-जय नगर शुक्रवार 6, 13, 20 व 27 मार्च
13239 पटना-कोटा शुक्रवार 6, 13, 20 व 27 मार्च
13240 कोटा-पटना शनिवार 7, 14, 21 व 28 मार्च
ट्रेन कहां से-कहां तक रद्द के दिन रद्द की तिथि
15203 बरौनी-लखनऊ मंगलवार 3, 10, 17, 24 व 31 मार्च
15204 लखनऊ-बरौनी बुधवार 4, 11, 18 व 25 मार्च
15211 दरभंगा-अमृतसर बुधवार 4, 11, 18 व 25 मार्च
15212 अमृतसर-दरभंगा शुक्रवार 6, 13, 20 व 27 मार्च
13307 धनबाद-फिरोजपुर गुरुवार 5, 12, 19 व 26 मार्च
13308 फिरोजपुर-धनबाद शनिवार 7, 14, 21 व 28 मार्च
15273 रक्सौल-आनंद विहार गुरुवार 5, 12, 19 व 26 मार्च
15274 आनंद विहार-रक्सौल शुक्रवार 6, 13, 20 व 27 मार्च
12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार बुधवार 4, 11, 18 व 25 मार्च
12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गुरुवार 5, 12, 19 व 26 मार्च
13257 दानापुर-आनंद विहार गुरुवार 5, 12, 19 व 26 मार्च
13258 आनंद विहार-दानापुर शुक्रवार 6, 13, 20 व 27 मार्च
बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें : एक से 31 मार्च तक शुक्रवार को छोड़ कर पटना से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13237/13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस.
– एक से 31 मार्च तक शनिवार को छोड़ कर कोटा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13238/13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें