28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दीघा फ्लाइओवर पर 15 से शुरू हो जायेगा परिचालन

समीक्षा बैठक पथ निर्माण मंत्री ने दी जानकारी दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड अप्रैल से होगा चालू पटना : जेपी सेतु के एप्रोच रोड से संबंधित से दीघा फ्लाइओवर पर वाहनों का परिचालन 15 फरवरी से शुरू हो जायेगा. वहीं, दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस पर बचा हुआ आरओबी 31 मार्च […]

समीक्षा बैठक पथ निर्माण मंत्री ने दी जानकारी
दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड अप्रैल से होगा चालू
पटना : जेपी सेतु के एप्रोच रोड से संबंधित से दीघा फ्लाइओवर पर वाहनों का परिचालन 15 फरवरी से शुरू हो जायेगा. वहीं, दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस पर बचा हुआ आरओबी 31 मार्च तक तैयार हो जायेगा. अप्रैल से इसे आमलोगों के लिए खोल दिया जायेगा. वहीं,कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल वर्ष 2021 तक बनकर तैयार हो जायेगा. इसके लिए जमीन अधिग्रहण कर निर्माण एजेंसी को सौंप दी गयी है.
यह जानकारी बुधवार को पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंद किशोर यादव ने पथ विकास निगम की परियोजनाओं की समीक्षा के बाद दी. समीक्षा के दौरान पथ निर्माण मंत्री ने सड़क परियोजनाओं का काम तेज करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने गंगा पाथ-वे के निर्माण की धीमी प्रगति पर चिंता जतायी. इस संबंध में ठेकेदार के प्रतिनिधि ने बताया कि अब उनके द्वारा इस परियोजना में राशि लगायी गयी है. इसके दीघा से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के हिस्से को जून तक पूरा करने की योजना है. मंत्री ने गंगा पाथ-वे और बख्तियारपुर-ताजपुर पुल परियोजना के संबंध में कंपनी के प्रबंधन से जुड़े शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया.
अन्य परियोजनाओं पर दिया निर्देश
बैठक में एनएच-82 (गया-राजगीर-बिहारशरीफ खंड) के निर्माण की धीमी प्रगति पर कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया. नंदकिशोर यादव ने बताया कि बिहटा-सरमेरा पथ के डुमरी से सरमेरा तक का काम मार्च तक पूरा हो जायेगा. बिहटा से डुमरी तक जमीन की सारी समस्याओं का निराकरण कर लिया गया है और इसे जून तक पूरा करने का लक्ष्य है.
बैठक में उदाकिशनगंज-भटगावां पथ, कादिरगंज-खैरा पथ, घोघा-पंजवारा पथ, अकबरनगर-अमरपुर पथ व बिहिया-जगदीशपुर-पीरो-बिहटा पथ का कार्य कर रहे ठेकेदार को निर्देश दिया गया कि इस साल जून तक इन सभी परियोजनाओं को पूरा किया जाये. सकड्डी-सहार व वीरपुर-उदाकिशनगंज सड़क को उन्होंने मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया. रून्नीसैदपुर-भीस्वा पथ व वरुणा पुल-रसियारी पथ परियोजना की घीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त की.
स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को इन कार्यों को पूर्ण करने के लिए वैकल्पिक उपायों पर विचार करने का निर्देश दिया. बैठक में भभुआ-अधौरा, मानसी-फनगो हॉल्ट व सिरसा मोड़-बलरामपुर पथ के संबंध में डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि इसकी स्वीकृति मिलते ही निविदा की कार्रवाई अविलंब शुरू की जा सके.
ये रहे मौजूद
बैठक में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा व बिहार राज्य पथ विकास निगम के एमडी संजय कुमार अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार के अलावा कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे. निगम की ओर से चल रही परियोजनाओं के संबंध में संजय अग्रवाल ने विस्तृत प्रतिवेदन पेश किया.
मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि आर ब्लॉक-दीघा सड़क के मध्य कुर्जी नाले से दीघा तक पांच किमी की लंबाई में 5.5 मीटर चौड़े सर्विस रोड का निर्माण किया जा रहा है. बाकी पथ की दोनों तरफ सात मीटर चौड़े सर्विस रोड का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने पूरी परियोजना को जून तक पूरा करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें