13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बाइकर्स गैंग ने मचाया उत्पात, गोलीबारी

विरोध में दुकानें बंद, ड्राइवर को पीटा, दो गिरफ्तार पटना : शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पुनाईचक में वर्चस्व और इलाके में दहशत फैलाने के लिए बाइकर्स गैंग ने जमकर उत्पात मचाया. शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने न सिर्फ दुकानों में तोड़-फोड़ की, बल्कि राहगीरों के साथ मारपीट की. शिवपुरी नाले के पास […]

विरोध में दुकानें बंद, ड्राइवर को पीटा, दो गिरफ्तार
पटना : शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पुनाईचक में वर्चस्व और इलाके में दहशत फैलाने के लिए बाइकर्स गैंग ने जमकर उत्पात मचाया. शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने न सिर्फ दुकानों में तोड़-फोड़ की, बल्कि राहगीरों के साथ मारपीट की. शिवपुरी नाले के पास जा रहे एक ट्रैक्टर ड्राइवर को बुरी तरह से पीट दिया.
दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड फायरिंग भी की. इस घटना के विरोध में इलाके के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. शास्त्री नगर के थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह 8:30 पटेल नगर रोड नंबर एक में छापेमारी कर पुलिस ने बाइकर्स गैंग के मुख्य सरगना मयंक उर्फ मेंटल व शुभांकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
20 मिनट तक मचाया उत्पात : बताया जाता है कि शनिवार रात काफी संख्या में बाइकर्स 20 मिनट तक इलाके में उत्पात मचाते रहे. यह देख आसपास की दुकानों के शटर गिर गये. राहगीरों ने दूसरों के घरों व सड़क किनारे भागकर खुद को बचाया. खबर मिलते ही शास्त्री नगर, कोतवाली व एसकेपुरी थानों की पुलिस पहुंची़ लेकिन, तब तक बाइकर्स भाग गये. हालांकि, पुलिस ने छापेमारी कर रविवार की सुबह दो बदमाशों को गिरफ्तार किया.
पहले भी दो बार जा चुके हैं जेल : पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला. जिसमें फायरिंग करते हुए मयंक व शुभांकर की पहचान की गयी.
दोनों पढ़ाई के नाम पर पटेल नगर में एक डॉक्टर के मकान में किराये का कमरा लिये हुए हैं. पुलिस को मयंक के पास से चोरी की कार मिली है, जिसके अंदर एक पिस्टल, एक रिवाॅल्वर, 20 गोली व गांजा बरामद किया गया. जांच में पता चला कि दोनों आरोपित मारपीट व फायरिंग के आरोप में दो बार जेल जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें