Advertisement
दानापुर : अगलगी में एक पशु की मौत दो लाख की संपति हुई राख
दानापुर : बेलतल स्थित गबरापर बीती देर रात राज कुमार महतो के खटाल में अचानक लगी आग से करीब करीब दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. साथ ही एक एक गाय की मौत जबकि दो गाय झुलस गयी और एक बाइक जल गयी. काफी मशक्कत के बाद लोगो ने आग पर काबू […]
दानापुर : बेलतल स्थित गबरापर बीती देर रात राज कुमार महतो के खटाल में अचानक लगी आग से करीब करीब दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. साथ ही एक एक गाय की मौत जबकि दो गाय झुलस गयी और एक बाइक जल गयी. काफी मशक्कत के बाद लोगो ने आग पर काबू पाया. पीड़ित राज तिलक महतो ने बताया कि शनिवार की रात करीब 12 बजे खटाल से घर सोने गये थे.
थोड़ी देर बाद सूचना मिली की खटाल में आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गयी की थोड़ी देर में सब कुछ खाक हो गया. उन्होंने बताया कि आग की लपट में झुलसकर एक गाय की मौत व दो गाय जख्मी हो गयी साथ ही एक बाइक, दो बोरा बेसन, एक बोरा चोकर, एक बोरा गेहूं, 300 बोरा जुटा समेत अन्य सामग्री जल कर राख हो गयी. करीब दो लाख की संपत्ति जल जाने का अनुमान है. सूचना पर जब तक दमकल गाड़ी पहुंची. तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने जांच पड़ताल किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement