Advertisement
पटना : न पासवर्ड पूछा, न ओटीपी आया खाते से निकाले Rs 25 हजार
पटना : जक्कनपुर इलाके में 25 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई है. एटीएम कार्ड क्लोनिंग के जरिये बैंक एकाउंट से पैसा निकाला गया है.खाताधारक ने बैंक एसएमएस अलर्ट कराया है. लेकिन, मोबाइल पर न तो ओटीपी आया, न पैसा निकालने का मैसेज ही. उनके पास एटीएम का पासवार्ड पूछने के लिए फोन भी नहीं […]
पटना : जक्कनपुर इलाके में 25 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई है. एटीएम कार्ड क्लोनिंग के जरिये बैंक एकाउंट से पैसा निकाला गया है.खाताधारक ने बैंक एसएमएस अलर्ट कराया है. लेकिन, मोबाइल पर न तो ओटीपी आया, न पैसा निकालने का मैसेज ही. उनके पास एटीएम का पासवार्ड पूछने के लिए फोन भी नहीं आया. लेकिन, पैसों की निकासी हो गयी है. खाताधारक ने जक्कनपुर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आलमगंज एटीएम से निकाला गया पैसा : न्यू बाइपास पर ढेलवां के रहने वाले इंद्रदेव प्रसाद का मीठापुर बस स्टैंड के पास पीएनबी की बैंक शाखा में खाता है. उनकी बेटी बाहर में नौकरी करती है और हर महीने उनके खाते में पैसा भेजती है. दो फरवरी को जब उनकी बेटी का फोन आया कि पैसा खाते में भेज दी हूं, देख लीजिए, पहुंचा की नहीं. इस पर जब उन्होंने अपना बैलेंस चेक किया तो 25 हजार रुपये निकले हुए थे.
इसके बाद उनका होश उड़ गया. वे बैंक पहुंचे. वहां पर पता चला कि 13 जनवरी को ही पैसा निकल गया है. पैसा आलमगंज एटीएम से निकाला गया है. एक दिन पहले इंद्रजीत ने मीठापुर में एटीएम से पैसा निकाला था. इसी दौरान उनके कार्ड की क्लोनिंग हुई और पैसा निकाल लिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement