Advertisement
पटना : हड़ताल से जगह-जगह लगा कचरे का ढेर
दैनिक वेतनभोगी कर्मी : चरमरायी सफाई व्यवस्था, सिर्फ वीआइपी इलाकों में उठा कचरा पटना : पटना नगर निगम में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी. सोमवार को काम ठप होने से शहर में जगह-जगह कचरा जमा हो गया. वीआइपी इलाकों को छोड़ अन्य रिहायशी इलाकों से भी […]
दैनिक वेतनभोगी कर्मी : चरमरायी सफाई व्यवस्था, सिर्फ वीआइपी इलाकों में उठा कचरा
पटना : पटना नगर निगम में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी. सोमवार को काम ठप होने से शहर में जगह-जगह कचरा जमा हो गया. वीआइपी इलाकों को छोड़ अन्य रिहायशी इलाकों से भी कचरा का उठाव नहीं हुआ. सड़कों की सफाई भी नहीं हुई. दैनिक सफाईकर्मियों ने दिन भर काम ठप रख कर अपनी मांगों को लेकर मौर्यालोक स्थित नगर निगम मुख्यालय कार्यालय का घेराव किया.
मांग पूरी नहीं होने तक कर्मियों ने हड़ताल जारी रखने का एलान किया है. पटना नगर निगम में कर्मचारियों के सभी यूनियन पटना नगर निगम स्टाफ यूनियन (इंटक), पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ व पटना नगर निगम कामगार यूनियन (एक्टू) की ओर से प्रदर्शन किया गया. लोकायुक्त कोर्ट के आदेश के बाद नगर विकास व आवास विभाग के निर्देश पर सभी नगर निगम व नगर निकाय में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को हटाये जाने के खिलाफ कर्मियों ने हड़ताल की है. पटना नगर निगम में लगभग साढ़े चार हजार कर्मचारी कार्यरत हैं.
वीआइपी इलाकों में दिखी साफ-सफाई : दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की हड़ताल के कारण शहर में कचरा उठाव का काम ठप रहा. डोर-टू-डोर कचरा लेनेवाली गाड़ी भी कई मोहल्लों में नहीं पहुंची. हालांकि, कचरा लेनेवाली गाड़ियों के चालक आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से रखे गये हैं.
कुछ मोहल्ले में कचरा लेनेवाली गाड़ी पहुंची. वीआइपी इलाके में साफ-सफाई देखी गयी. अन्य मोहल्ले व कॉलोनियों में सड़कों पर से कचरा नहीं उठाया गया. सुबह में डाकबंगला चौराहा सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर कचरा फेंका मिला. डाकबंगला चौराहा ट्रैफिक पुलिस पोस्ट के पास जमा कचरे को लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को काफी परेशानी हुई. आइजीआइएमएस व पारस अस्पताल के बीच में जमा कचरे को लेकर लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई. बोरिंग रोड में एएन कॉलेज के सामने विवेकानंद मार्ग के समीप, चीना कोठी, नागेश्वर कॉलोनी, बुद्धमार्ग सहित शहर के अन्य सड़कों पर भी कचरा का उठाव नहीं हुआ. मोहल्ले की गलियों से भी कचरा का उठाव नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement