Advertisement
पटना : ओलिंपियाड राउंड-2 परीक्षा में 4600 अभ्यर्थी हुए शामिल
टॉप चार में रहने पर मिलेगा नकद पुरस्कार पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बुधवार को राज्य के सभी जिलों में ओलिंपियाड परीक्षा राउंड-2 का आयोजन हुआ. ओलिंपियाड तीन विषयों गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसमें लगभग 4600 स्टूडेंट्स शामिल हुए. पटना जिले में इसका आयोजन पटना कॉलेजिएट स्कूल […]
टॉप चार में रहने पर मिलेगा नकद पुरस्कार
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बुधवार को राज्य के सभी जिलों में ओलिंपियाड परीक्षा राउंड-2 का आयोजन हुआ. ओलिंपियाड तीन विषयों गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसमें लगभग 4600 स्टूडेंट्स शामिल हुए. पटना जिले में इसका आयोजन पटना कॉलेजिएट स्कूल में हुआ. गौरतलब है कि समिति की ओर से 18 दिसंबर, 2019 को ओलिंपियाड राउंड-1 की परीक्षा हुई थी, जिसमें 10,756 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस प्रकार बीएसइबी मैथ, साइंस व अंग्रेजी विषय में ओलिंपियाड राउंड-1 व राउंड-2 का आयोजन हुआ.
दोनों मिला कर स्टूडेंट्स की कुल संख्या के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि ओलिंपियाड परीक्षा में 100-100 अंक के अलग-अलग वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये थे.
परीक्षार्थियों ने ओएमआर शीट पर इसका उत्तर दिया. बीएसइबी ओलिंपियाड मैथ का आयोजन 10 से 11 बजे तक, साइंस का दोपहर 12 से एक बजे तक व अंग्रेजी का आयोजन दो बजे से तीन बजे तक किया गया. सभी विषयों में प्रश्नपत्र के कुल चार सेट तैयार किये गये थे.
पुरस्कार में दिये जायेंगे 60 लाख रुपये
बिहार के 38 जिलों में तीनों विषयों के फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया जायेगा. राज्य के सभी जिलों को मिला कर तीनों विषयों में कुल 60.42 लाख रुपये पुरस्कार राशि दी जायेगी.
इसमें जिला स्तर पर तीनों विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 20-20 हजार, सेकेंड स्थान प्राप्त करने वाले को 15-15 हजार, थर्ड स्थान पाने वाले को 10-10 हजार रुपये नकद दिया जायेगा व सभी को मेडल दिया जायेगा. वहीं तीनों विषयों में सांत्वना पुरस्कार भी मिलेगा. इसमें तीनों विषयों में सांत्वना पुरस्कार पाने वाले को आठ-आठ हजार रुपये नकद व मेडल दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement