पटना : भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि महाराणा प्रताप कभी किसी जाति समुदाय के लिए नहीं लड़े, वह देश के लिए लड़े. ऐसे में उनकी पुण्यतिथि 20 जनवरी को मिलर हाइस्कूल के मैदान में राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में मनायी जायेगी. इसे लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह बिहार के हर जिले में महाराणा प्रताप के बारे में बता रहे हैं.
Advertisement
महाराणा प्रताप हमेशा देश के लिए लड़े : अशोक चौधरी
पटना : भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि महाराणा प्रताप कभी किसी जाति समुदाय के लिए नहीं लड़े, वह देश के लिए लड़े. ऐसे में उनकी पुण्यतिथि 20 जनवरी को मिलर हाइस्कूल के मैदान में राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में मनायी जायेगी. इसे लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह बिहार के […]
उन्होंने ये बातें बुधवार को पटना के यारपुर में महाराणा प्रताप आयोजन समिति की बैठक के दौरान कहीं. इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष और जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने साथ हर समाज को लेकर चलते हैं.
उन्होंने ही बिहार में सवर्ण आयोग बनाया है और सवर्णों को भी आरक्षण दिया जा रहा है. संजय सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद की पूरी पार्टी समाप्त होने के कगार पर पहुंच गयी. इस बैठक में युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह सेतु, पार्षद उर्मिला सिंह, गोविंद सिंह, शमशेर सिंह, सौरभ सिंह, प्रवीण सिंह, रामप्रवेश सिंह, प्रमोद सिंह, पंकज सिंह, राधेश्याम सिंह, छात्र नेता सोनू सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement