पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को प्रदर्शित करेगी. बिहार गरीब राज्य और इतनी घनी आबादी होने के बावजूद मानव श्रृंखला का बनाना बड़ी बात है. मुख्यमंत्री मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अलावा शराबबंदी एवं नशामुक्ति अभियान के पक्ष में और बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ 19 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आयुक्त, आइजी और सभी डीएम व एसपी समेत अन्य सभी अधिकारियों के साथ सीधा संवाद कर पूरे आयोजन का जायजा लिया. साथ ही इसको लेकर सभी जिलों को खास निर्देश दिये. पूरे राज्य में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक इस मानव शृंखला का आयोजन किया जा रहा है. इसकी कुल लंबाई 16 हजार 351 किमी की होगी, जिसमें 5052 किमी मुख्य मार्ग और 11, 299 किमी उपमार्गों पर होगी. इसमें अनुमानित औसत प्रतिभागियों की संख्या लगभग दो हजार व्यक्ति प्रति किमी होगी. इस औसत से 4.27 करोड़ लोगों के शामिल होने का अनुमान है. रविवार का दिन होने के बावजूद स्कूल और सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे. वर्ग एक से चार तक के बच्चे स्कूल के अहाते या चहारदीवारी के अंदर ही मानव शृंखला बनायेंगे.
सीएम ने कहा कि पर्यावरण के प्रति यहां लोगों की यह एक सार्थक कोशिश है, जो विशाल शृंखला के रूप में दिखेगी. पर्यावरण के लिहाज से यह शृंखला बड़ा रिकॉर्ड होगा. मोटरसाइकिल और ड्रोन की मदद से वीडियोग्राफी कराते हुए शामिल होने वाले लोगों और मार्गों का पूरा रिकॉर्ड एकत्र किया जायेगा. विमान की मदद से राज्य के विभिन्न हिस्सों का मैप भी तैयार किया जायेगा. ऊपर से मानव शृंखला का एक मैप बनाया जायेगा. इसके लिए पूरे राज्य में सुबह 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक ट्रैफिक को व्यवस्थित किया गया है. इसकी जानकारी भी सभी जिलों से ली गयी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एनएच पर हैवी ट्रैफिक रहती है, वहां मानव शृंखला के भागीदारों की सुरक्षा का खासतौर से ख्याल रखा जाये. जब तक कतार में खड़े होने वाले लोग घर तक नहीं पहुंच जाएं, यातायात के बेहतर संचालन के लिए निगरानी होती रहेे. लोगों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता में रखने की उन्होंने सलाह दी.
सीएम ने मानव शृंखला के दौरान पेयजल, एंबुलेंस समेत सभी मूलभूत सुविधाओं का बंदोबस्त करने का निर्देश दिया. इसका प्रस्थान बिंदु पटना का गांधी मैदान होगा. यहां से चारों दिशाओं में मानव शृंखला की शुरुआत होगी, जो एक दूसरे से जुड़ते हुए राज्य के सभी जिलों के लोगों को आपस में शृंखलाबद्ध तरीके से जोड़ेगी. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली पर गीत, नाटक और नारे से संबंधित एक पुस्तिका का विमोचन भी किया. बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय समेत अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद थे.
-मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के साथ मानव शृंखला की तैयारियों की समीक्षा की
-कतार में खड़े होने वाले लोगों और पूरे रूट की ड्रोन के माध्यम से वीडियोग्राफी कराकर एकत्र किया जायेगा रिकॉर्ड
-4.27 करोड़ लोगों के भाग लेने का अनुमान
-समय 11:30 बजे से 12 बजे तक
कुल लंबाई 16, 351 किमी
उपमार्ग 11,299 किमी
औसत प्रतिभागी 2000 व्यक्ति प्रति किमी